Driving Licence Online Apply: ऐसे करें यहाँ से आवेदन 2023

0
728
Driving Licence Online Apply: ऐसे करें यहाँ से आवेदन 2023

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Driving Licence Online Apply: दोस्तों हम आपके लिए एक Important जानकारी देने जा रहे है! जैसा कि आप सभी को पता ही है! कि हम और आप सभी गाडी वाहन चलाते है! फिर चाहे बाइक हो या चार पहियाँ वाहन है! तो हमें ड्राइविंग लाइसेंस कि आवस्यकता भी पड़ती है! लोग इसे अनदेखा कर देते है! और बिना लाइसेंस के गाडी चलाते रहते है! और जब कभी उन्हें ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़ा जाता है! तो उन्हें फाइन देना पड़ता है! तो आइये जानते है! इस आर्टिकल के माध्यम से क्या है! इसका पूरा process और किस प्रकार करेगे इसे online और क्या क्या आपके दस्तावेज लगेंगे!

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

लाइसेंस बनवाने के लिए आपको दो बार इसका एप्लीकेशन form भरना पड़ता है! पहला form एप्लीकेशन form learner’s Licence बनवाने के लिए आपको इसका online पूरा process complete करना पड़ेगा! जिसको हम अभी नीचे step by step बताते है!

  1. Fill Application form Details: सबसे पहले आपको जहाँ का जी राज्य में रह रहे है! वहां का लाइसेंस बनवाने के लिए इसकी आधिकारिक website परिवहन विभाग पर जाना! होगा https://parivahan.gov.in/sarathiservicecov1/sarathiHomePublic.do

अब website पर जाने के बाद आपको इसका form online apply करना होगा! जिसके लिए आपको ऊपर दिए हुये link पर click करना होगा! उसमे से आपको new Learner Licence के आप्शन पर click करना होगा! इसके बाद आपके सामने एक नया पेज open होकर आ जायेगा! जिसमे आपको submit के आप्शन पर click करना होगा!

Driving Licence Online Apply: ऐसे करें यहाँ से आवेदन 2023

2. Uploaded Documents

इसके बाद आप सभी अपने important डाक्यूमेंट्स  अपलोड करने होंगे! जिसके लिए हम अभी आपको निचे बताएगे कि कौन से डाक्यूमेंट्स लगाने चाहिए!

  • आधार कार्ड!
  • वोटर आईडी कार्ड!
  • मेडिकल सर्टिफिकेट!
  • ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट!
  • जन्म प्रमाण पत्र!
  • Adhaar Card!
  • Voter Card!
  • Medical certificate!
  • Blood Group certificate!
  • birth certificate!

इस तरह आपके सभी दस्तावेज लगेंगे जो कि सबसे महत्वपूर्ण है!

यह भी पढ़ें: Online Pan Card Apply घर बैठे तुरंत बनाये अपने मोबाइल से : जाने डाउनलोड करने का नया तरीका

3. Upload Photo And Signature

जब आपके सभी दस्तावेज submit हो जायेगे! उसके बाद आपको इसमें अपने फोटो और साइन भी अपलोड करने होंगे!

4. L L Test Slot Booking

अब इसके बाद आपको इसका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आपको एक स्लॉट बुक करनी होगी! जिसमे आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट भी देना होगा!

5. Payment Of Fee

अब आपको इसके अंत इसकी फीस pay करनी होगी! जिसके लिए आप इसे online ही pey कर सकते है! बिना फीस submit किये आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पायेगा! इस लिए आपको इसका चार्जेज आवस्य fill करना होगा!

जब आपको इसका लर्नर मिल जायेगा! तो इसके महीने बाद आप 1 महीने से लेकर 6 महीने तक के अन्दर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए online apply कर सकते है! अब आईये आगे देखते है कि किस प्रकार इसका लाइसेंस बनता है!

दूसरा form कैसे करेगे apply : ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए आवेदन कैसे करें

आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इसकी आगे पूरी जानकारी हम आपको देते है! जिसके लिए अभी अंत तक बने रहे जिससे आपको पता चल सकेगा! कि किस प्रकार आप इसे apply करवा सकते है!

  1. Fill Application Details : अब आपको इसकी website पर जाने के बाद apply online के आप्शन पर click करना होगा! अब click करने के बाद डाउन ऐरो में आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे! उसमे से आपको new ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प को चुनना होगा! इसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज open होकर आ जायेगा! जिसमे आपको continue के बटन पर click करना होगा! इसके बाद Learner’s License Number लिख कर ok के आप्शन पर click करना होगा!

मैंने जैसे आपको ऊपर बताया था! कि किस प्रकार आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे! और क्या दस्तावेज लगेंगे! इसकी पूरी प्रक्रियां आपको मैंने आसान तरीके से बताये है! जिससे आपको समझ भी आ गया होगा! और इसके बाद आपको अपने साइन और फोटो भी अपलोड करनी होंगी! जिस प्रकार अपने पहले इसकी प्रक्रिया कि थी!

अब आपको इसकी स्लॉट बुक करनी होगी! जैसे अपने पहले बुक कि थी! वैसे ही आपको यहाँ पर भी करना होगा! इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करने के बाद इसका टेस्ट देना होगा! इसमें आप अपनी इच्छानुसार कर सकेगे!

Payment Of Fee

ड्राइविंग लाइसेंस फीस जमा करना होगा जिसके बाद आपका लाइसेंस बन जायेगा! बिना pay के यह भी नहीं हो पायेगा! अगर ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन form को online आवेदन करने के बाद अगर आपको ऐसा कुछ लग रहा है! कि कोई चीज इसमें से अभी भी change करनी है! या फिर आपको अभी भी अपना अधुरा रह गया process पूरा करना है! तो आप इसे फिर से complete कर सकते है! जिसके लिए आपको अपने राज्य परिवहन विभाग कि site पर जाना होगा उसके बाद आप वहां से अपना पूरा form fill कर सकते है!

तो हमें आशा है! कि आपको हमारे द्वारा बताये गए आसान से तरीके से आपको सब कुछ समझ आ गया होगा! और आप सभी लोग हमारे इस आर्टिकल को पढने के बाद आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर पाएंगे!