Dr Ambedkar Awas Yojana 2023

0
1153
Dr Ambedkar Awas Yojana

Dr Ambedkar Awas Yojana 2023

Dr Ambedkar Awas Yojana 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! हमारे देश में बहुत सारे ऐसे परिवार हैं! जिन्होंने पैसे की कमी की वजह से अपने घर की मरम्मत नहीं करवा पाए हैं! ऐसे परिवार जो गरीबे रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें! जिन के पास इतने पैसे नहीं हैं! की वह खुद का घर बनवा पायें या अपने टूटे हुए घर की मरम्मत करवा पायें! इस स्थिति में वह काफी परेशानियों का सामना करना पड़  रहा है!  समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इया योजना का सुभारम्भ किया है!

इस योजना की मदद से राज्य में अनुसूचित जाति और BPL Card धारकों को उन के 10 साल पुराने मकान में नवीनीकरण और मरम्मत के लिए आर्थिक मदद दी जाती है! आज हम आप को इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं! यदि आप इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

Dr Ambedkar Awas Navinikaran Yojana 2023

बता दें की इस योजना का सञ्चालन हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा किया जायेगा! इस योजना के भीतर अनुसूचित जाति /BPL Card धारकों को उन के घर की मरम्मत के लिए एकमुश्त राशि 80000 की आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में दिया जाता हैं! जिस के लिए 50000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती थी! लेकिन अब Government के द्वारा महंगाई को देखते हुए! इस को बढ़ा कर के 80000 रूपये कर दिया है!Sarting में इस योजना के जरिये केवल अनुसूचित जाति और नागरिकों को वित्तीय सहायता दी जाती थी!

लेकिन अब इस में संशोधन कर के BPL Card धारकों को भी इस योजना का लाभ दिया जाने लगा है! सरकार के द्वारा इस आर्थिक मदद को लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रान्सफर कर दिया जायेगा! इस लिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है! साथ ही बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए! यदि आप इस योजना के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं! तो आप को हरियाणा सर्कार पोर्टल पर जाना होगा! पोर्टल पर जा कर के ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं!

Objective of Dr Ambedkar Awas Navinikaran Yojana 2023

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है! की प्रदेश के सभी अनुसूचित जाति और BPL Card धारक परिवारों को उन के पुराने घरों में नवीनीकरण के लिए आर्थिक मदद दी जाती है! ऐसे परिवार जो गरीबे रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें! जिन के पास इतने पैसे नहीं हैं! की वह खुद का घर बनवा पायें या अपने टूटे हुए घर की मरम्मत करवा पायें! इस स्थिति में वह काफी परेशानियों का सामना करना पड़  रहा है! समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इया योजना का सुभारम्भ किया है! योजना की मदद से राज्य में अनुसूचित जाति और BPL Card धारकों को उन के 10 साल पुराने मकान में नवीनीकरण और मरम्मत के लिए आर्थिक मदद दी जाती है!

यह भी पढ़ें: Bijli Bill New Rule 2023

Benefits and Features of Ambedkar Awas Navinikaran Yojana

  • आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना Haryana Government के द्वारा  शुरु की गयी है!
  • बता दें की इस योजना का लाभ  अनुसूचित जाति एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले BPL Card धारकों को दिया जाता है!
  • राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के भीतर पात्र परिवारों को उन के 10 साल पुराने घरों के नवीनीकरण के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है!
  • यह वित्तीय सहायता 80000 रूपये की है! जो गवर्नमेंट के द्वारा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में एकमुश्त ट्रान्सफर की जाती  है!
  • शुरूआती दौर में इस योजना के भीतर 50000 रूपये की वित्तीय सहायता घर के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए प्रदान की जाति थी! लेकिन बाद में इस को बढ़ा कर के 80000 कर दिया गया है!

Eligibility under Haryana Ambedkar Housing Renovation Scheme

  • आवेदक हरियाण का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • अनुसूचित जाति और BPL Card धारक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं!
  • आवेदक ने पहले अपने आवास की मरम्मत के लिए किसी सरकारी विभाग के द्वारा अनुदान प्राप्त न कर रखा हो!
  • आवेदक का मकान खुद का होना चाहिए! किराये का नहीं होना चाहिए! खुद के मकान के लिए ही आवेदन कर सकते हैं!
  • मकान का निर्माण कम से कम 10 साल पहले हुआ हो!
  • Applicant must be a permanent resident of Haryana.
  • Scheduled caste and BPL card holders can apply under this scheme.
  • The applicant should not have previously obtained grant from any government department for the repair of his house.
  • The house of the applicant should be his own. Must not be a rental! Can apply for own house only.
  • The house must have been constructed at least 10 years ago.

Dr Ambedkar Awas Navinikaran Yojana Required Documents

  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • प्लाट की रजिस्ट्री
  • परिवार पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • चूल्हा टैक्स
  • हाउस टैक्स
  • परिवार पहचान पत्र
  • income certificate
  • residence certificate
  • Aadhar Card
  • plot registry
  • family identity card
  • caste certificate
  • electricity bill
  • water bill
  • hearth tax
  • house tax
  • family identity card

The process to apply under Ambedkar Housing Renovation Scheme 2023

  • सब से पहलेआप को हरयाणा के सरल पोर्टल पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • Home Page पर आप को login Credit sales दर्ज कर के लॉग इन कर देना है!
  • यदि आप पोर्टल पर Register नहीं हैं तो आप को New User Register Here के लिंक को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आप रजिस्टर कर सकते हैं!
  • यदि आप को लॉग इन करने के बाद पोर्टल पर सम्बंधित योजना का लिंक दिखाई देगा! जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप के सामने Application Form खुल कर के आएगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को सम्बंधित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच  कर के अपलोड करना होगा!
  • सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको Online शुल्क का भुगतान करना होगा!
  • फिर आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!