Table of Contents
Direct Benefit Transfer (DBT) Status Check सभी सरकारी योजनाओं के लाभ चेक करे
Direct Benefit Transfer (DBT) Status Check सभी सरकारी योजनाओं के लाभ चेक करे: दोस्तों देश में चल रही सभी सरकारी योजनाओं का पैसा चेक करने के लिए गवर्नमेंट ने एक पोर्टल तैयार किया है! इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी Beneficiaries अपनी Government Schemes ने एक Portal तैयार किया है! जिस के माध्यम से कोई भी लाभार्थी अपना पहचान DBT Check करवा सकते हैं! यानी प्रत्येक लाभ अंतरण के माध्यम से भेजा गया सरकारी फायदा आसानी से घर बैठे Aadhar Number, Mobile Number, Account Number से चेक कर सकते हैं!
Complete information on what is DBT
दोस्तों DBT का Full Form (Direct Benefit Transfer) सरकार किसी भी योजना का फायदा लाभार्थी के बैंक अकाउंट तक बिना किसी बिचोलिये के पहुँचती है! इस पद्धति को ही DBT यानी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कहते हैं! मात्र एक ही क्लिक में लाभार्थी तक योजनाओं का पैसा पहुँच जाता है!
Government Scheme Benefit Check
Central Government की PM Kisan Samman Nidhi योजना हो या Government की कोई और योजना जो केंद्रीय राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही हो! जिस का लाभ Government DBT के माध्यम से भेज रही हो! इस Portal का इस्तेंमाल DBT के माध्यम से भेजे गए लाभ को लाभार्थियों की पहचान के तौर पर दिखाना और डाटा को देश के लोगों को दिखाना!
Aadhaar Link To Bank Account
दोस्तों बता दें अब Government योजनाओं को Aadhar Base कर रही है! यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं! तो अब आप को योजना का पैसा आधार के माध्यम से ही मिलेगा! अब लाभार्थी के फॉर्म में दिए गए अकाउंट नंबर या IFSC Code में पैसे नहीं भेजे जायेंगे! सिर्फ आधार में लिंक बैंक अकाउंट में ही भेजे जायेंगे! यदि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं है तो इस स्थिति में पैसा नहीं पहुँच पायेगा! इस लिए बैंक अकाउंट में आधार लिंक होना जरूरी है!
यह भी पढ़ें:खुशखबरी आयुष्मान कार्ड में अपना नाम जोड़े: और पाए 5 लाख तक का फ्री में इलाज
DBT Status Check By Aadhar Number
दोस्तों DBT Account Check करने के लिए Aadhar Number, Account Number, Mobile Number के विकल्प उपलब्ध हैं! कोई भी लाभार्थी अपना DBT Status आसानी से घर बैठे Check कर सकते हैं! जिस के लिए लाभार्थी को Aadhaar Account की जरूरत होती है! जिस में लाभार्थी की पहचान ID Portal पर दिखाई देगी!
- सब से पहले आप को इस की Official Website पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को DBT Status के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने Beneficiary Identification का एक विकल्प ओपन होगा!
- aadhaar Number पर Mobile Number और नाम या फिर Beneficiary ID Address ओपन कर सकते हैं!
- अब आप कोई भी नंबर दर्ज करे और सर्च के विकल्प को क्लिक करे!
- इस प्रकार लाभार्थी का Status ओपन हो कर के आ जायेगा!