Delhi E-District Online Portal Registration

0
1255

Delhi E-District Online Portal Registration

Delhi E-District Online Portal: इस योजना की शुरुआत State Government के द्वारा नागरिकों को लाभ पहुचने के लिए किया गया है! दिल्ली में रहने वाली जनता को इस Portal के जरिये Government की तरफ से दी जाने वाली Government Schems and Services का लाभ उपलब्ध करवाया जायेगा! Delhi Government के द्वारा Digital तकनीकी के जरिये E-District Portal शुरू किया गया है! इस Portal के जरिये कोई भी घर बैठे राजस्व विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों को Online Verify करवा सकते हैं!

E-District

प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! की Government के द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का services का लाभ उठाने के लिए Government Offices के चक्कर लगाने पड़ते थे साथ ही बहुत साड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था! इसमें लोगों का पैसा और समय दोनों ही बर्बाद होता था! in सभी समस्याओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने E-District Portal की शुरुआत की इस Portal के माध्यम से Government के द्वार शुरू की गयी सभी Government Schems और Services का लाभ ऑनलाइन उठा सकें!

इस Portal के माध्यम से तहसील में बनाये जाने वाले Documents जैस- आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र (Income Certificate, Caste Certificate, Residence Certificate, Birth Certificate, Marriage Certificate) आदि का आवेदन Online माध्यम से किया जा सकेगा!

Benefits of Delhi e-district portal

इस Portal के माध्यम से दिल्ली के लोग State Government की कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते है! इन  योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र नागरिकों को आवेदन करना होगा! इस Portal का लाभ दिल्ली के सभी नागरिक उठा सकते हैं!  पोर्टल के जरिये Government प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी कम करने का काम कर रही है! इस Portal के माध्यम से तहसील में बनाये जाने वाले Documents जैस- आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र (Income Certificate, Caste Certificate, Residence Certificate, Birth Certificate, Marriage Certificate) आदि का आवेदन E-District के माध्यम से ही कर सकते हैं!

Services available on e-District Online Portal Delhi

  • सामाजिक कल्याण विभाग!
  • महिला और बाल विकास विभाग!
  • राजस्व विभाग
  • खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग!
  • श्रम विभाग
  • उच्च शिक्षा
  • SC/ST कल्याण विभाग
  • BSES राजधानी पावर लिमिटेड
  • BSES राजधानी पावर लिमिटेड
  • दिल्ली जल बोर्ड
  • टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड

Documents (Eligibility) of Delhi e-district Portal Registration

  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • पहचान पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Applicant must be a permanent resident of Delhi!
  • identity card
  • Voter ID Card
  • Aadhar card
  • mobile number
  • passport size photo

How to register Delhi e-district portal?

  • सबसे पहले आपको E-डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको न्यू यूजर का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
  • इस विकल्प को आपको क्लिक करना रहेगा!
  • फिर आपके सामने Next Page Open हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आपको सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा!
  • इसमें आपको सबसे पहले Documents Type को Select करना होगा!
  • इसमें दो विकल्प हैं- आधार कार्ड व वोटर पहचान पत्र
  • इन दोनों में से किसी एक विकल्प को आपको चुनना होगा!
  • फिर अपने Documents का नंबर भरना होगा!
  • फिर आपको Continew के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने पूरा फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको आपके मोबाइल पर एक्सेस कोड व पासवर्ड भेजा जायेगा
  • जिस कू आपको Screen पर डालना होगा!
  • कम्प्लीट फॉर्म भरने के बाद Continew to Register के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देंना होगा!
  • Access Code डालने के बाद आपके सामने Registration Acknowledgement ओपन होगा!
  • Registration Slip में आपका Username, DOB, Gender, E-mail ID, Registration Date की जानकारी दिखाई देगी!
  • जिसे आप सेव भी कर सकते हैं!
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आई डी और पासवर्ड भेज दिया जायेगा
  • इस आई डी और पासवर्ड से आपको लॉग इन कर लेना होगा!

How to Login to Delhi e-District Portal?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Registerd User Login का विकल्प दिखाई देगा!
  • जिसे आपको क्लिक करना होगा
  • इस Page पर Citizen Login Form ओपन हो कर के आएगा!
  • इस form में आपको Username और Password डालना होगा!
  • इस प्रकार आप लॉग इन पूरा कर पाएंगे!

The process to apply online for certificate

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Apply For Certificate Online के Link को Click करना होगा!
  • आपके सामने Log Information ओपन हो कर के आएगा!
  • जिस में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद लॉग इन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आपको आप जिस certificate के लिए Apply करना चाहते हैं!
  • उस को Select करना होगा!
  • फिर आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर के आ जायेगा!
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • फिर आपको Submit के विकल्प को क्लिक कर देना होगा!

How to verify the certificate on the e-district portal?

  • सर्वप्रथम आपको E-District Online Portal की Official Website पर जाना होगा!
  • फिर आपकी स्क्रीन पर Next Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Page पर आपको Verify your Certificate का विकल्प मिलेगा जिसे आपको क्लिक करना होगा!
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक दूसरा पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Page पर आपको फॉर्म दिखाई देगा!
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको Search के विकल्प को क्लिक करना होगा!

Application form download process

  • सर्वप्रथम आपको E-District Online Portal Delhi की Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • फिर आपको Download Application Form के Option को Click करना होगा!
  • अब आपके सामने सभी Form की List खुल कर के आ जाएगी!
  • आपको अपनी जरूरत के अनुसार Form को Click करना होगा!
  • link पर क्लिक करते ही आपके सामने PDF फोर्मेट में फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के ऑप्शन को क्लिक करना होगा!