Table of Contents
CSC Vle HDFC Bank Account Online Opening, Video KYC
CSC Vle HDFC Bank Account Online Opening, Video KYC: दोस्तों अगर आप HDFC Zero Balance Account Opening Online और CSC Portal के जरिये से HDFC Video KYC Account खोलने के इच्छुक हैं! या Online HDFC Bank के Portal से Online Video KYC Process के बारे में जानना चाहते हैं! तो आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से HDFC बैंक अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन विडियो kyc के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
CSC HDFC Bank Account Opening ekyc ऑनलाइन प्रक्रिया
CSC के माध्यम से CSC Vle HDFC Bank Account Opening , अगर आप एक CSC Vle हैं! और आप अपने CSC सेंटर के जरिये अपना या अपने कस्टमर का HDFC Bank Current/Saving Account खोलना चाहते हैं! तो आप बहुत ही आसानी से कर पाएंगे! इसके लिए आपको नीचे बताये गए तरीके को follow करना होगा!
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी विडियो को पूरा देखें
HDFC Bank Online Account Opening के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
CSC लॉग इन का प्रयोग करते हुए HDFC Bank Account कैसे खोलें
CSC के माध्यम से HDFC Account Opening Online, New Saving Account/Current Account को खोलना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए विडियो को पूरा देखना होगा!
यह भी पढ़ें: Election Voter ID Card Correction Online 2022
Step By Step CSC HDFC Bank Account ओपनिंग प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा पोर्टल पर जाना होगा-https://digitalseva.csc.gov.in/
- इसके बाद सर्च बॉक्स में लोन सर्च करें!
- इसके बाद विकल्पों में एचडीएफसी लोन पर क्लिक करें!
- अब आने वाली स्क्रीन पर डिजिटल सेवा कनेक्ट पर क्लिक करें!
- एच डी एफ सी बैंक अकाउंट ओपनिंग के अंतर्गत Individual Saving Account पर क्लिक करें!
- इसके बाद दी गयी जगह पर कस्टमर का नाम, मोबाइल नंबर, डाक्यूमेंट्स और पैन कार्ड की डिटेल्स भर कर के Submit करना होगा!
- इसके बाद Mobile Number भर कर के Capcha Code भर कर के Proceed करें!
- फिर Smart Account के KYC Documents का चयन करें! इसके बाद Proceed करें!
- Account Type Select करें-1151
- इसके बाद Step BY Step Process को पूरा कर के Documents को Submit करें!
- अब Customer की Lead Number Note करें! इसके बाद कस्टमर को नजदीकी ब्रांच भेज दें या Online Video KYC करने के लिए बोले!
HDFC Bank Video KYC के लिए जरूरी अनुदेश
- एक सादा पेपर!
- एक Black या Blue Pen साथ रखें!
- Original Pan Card
- Aadhar Card
- सौर वाली जगह से बचें
- किसी भी Third party की मदद न लें अपने आप Process को पूरा करें!
HDFC Bank Video KYC कैसे करें
- SMS में प्राप्त विडियो KYC लिंक पर Click करें!
- इसके बाद फ़ोन की Location Setting और Microphone को Allow करें!
- फिर Capcha Code को भरे और Proceed पर Click करें!
- अब HDFC KYC Agent से Call Connect होने का Wait करें!
- Call Connect होने के बाद Video KYC में पूछी जा रही जानकारी को बताएं!
- इसके बाद KYC Agent के जरिये HDFC Bank ekyc पूरा होने की जानकारी देने का Wait करें!
- इस प्रकार से आप Video KYC का Process पूरा कर पाएंगे!
Step By Step HDFC Bank Video KYC Process
- SMS में आए हुए Link पर Click करें!
- इसके बाद Capcha Code को Enter करें!
- Video KYC की Requirements को पूरा पढ़ें!
- फिर स्क्रीन को थोडा नीचे स्क्रोल करें!
- अब कंटिन्यू के विकल्प को क्लिक करें!
- Video KYC Session को Click करें!
- इसके बाद Browser Permission को Allow करें!
- अपना Pan Card और Paper अपने पास रखें!
- Instructions को पढ़ें!
- Provide Confirmatio
- Video KYC Verification शुरू करें!
- HDFC KYC Agent की Call शुरू होने तक का इंतजार करें!
- If Problem in Sound Click On Can’t Hear
- KYC Agent के द्वारा बताये गए Intructions को Follow करें!
- इस प्रकार आप अपने HDFC Video KYC को पूरा कर पाएंगे!