CSC Vle Bank Mitra Online Registration 2023

0
1059
CSC Vle Bank Mitra Online Registration 2023

सीएससी वले बैंक मित्र ऑनलाइन कैसे करे देखें कौन कौन से लगेंगे दस्तावेज 

CSC Vle Bank Mitra Online Registration: दोस्तों देश के सभी क्षेत्रो में बैंकिंग कि सुविधा उपलब्ध हो गयी है! लगभग और इसे केंद्र सरकार और भी अच्छे से चलने के लिए कार्य कर रही है! इसमें CSC Bank Mitra को आरंभ किया गया है! तो अब सभी नागरिक किसी भी बैंक कि सेवा के लिए इसके तहत सीएससी सेंटर से अपनी सभी सुविधाये मिलती रहेगी! इसमें आप अपना आवेदन भी कर सकते है! और बैंकिंग से संबंधित सभी सुविधाये आप तक मिलती रहेगी इससे उन्हें जो भी खबरे है! वह सभी मिलती रहेगी!

इसमें बिजनेस कार्पोरेशन एजेंट BCA के रूप में आप सीएससी के द्वारा सभी सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर CSC VLE के लिए किए गए थे! तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे! कि किस प्रकार आपको इसमें आवेदन करना होगा! और क्या दस्तावेज लगेंगे इसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

सीएससी बैंक मित्र कैसे बने 

कॉमन सर्विस सेंटर कि संस्था के साथ एक समझौता किया गया है! इसके माध्यम से सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है! कि देश के हर नागरिक के ग्राम पंचायत में सीएससी सेंटर होगा! जो फ्री में CSC vle कि तरफ से सीएससी बैंक मित्र बनाया जायेगा! इसके तहत बैंक BC पॉइंट देश के सभी ग्राम नागरिको को बैंकिंग कि सुविधा प्रदान कि जाएगी! और इसके साथ ही यह कार्य सभी जगहों पर आरंभ कर दिया गया है! अपने सभी संचालको को कॉमन service center द्वारा बैंकिंग कि सुविधा प्रदान कि जाएगी! इसके अंतर्गत अपने संचालको को सीएससी बैंक कि सभी सुविधा दी जाएगी! और इसमें ही बैंक मित्र भी बनाया जायेगा! इसके पश्चात सीएससी संचालको के द्वारा बैंकिंग सेवा की सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को प्रदान की जाती है! इससे उनको आय का अच्छा स्त्रोत भी प्राप्त होता है!

यह भी पढ़े : बड़ी खबर पीएम मोदी ने शुरू कि कृषि आशी र्वाद योजना: ऐसे करें आवेदन मिलेगे सभी किसानो को 11000 रुपये महीने

CSC Bank मित्र के कार्य क्या है 

  • बैंक खाते में सीएससी बैंक मित्र के द्वारा पैसे का लेन देन किया जायेगा! इसके तहत उनके द्वारा बैंक खाते से पैसे कि निकासी और जमा करने का भी कार्य किया जाता है!
  • इसके तहत इनके द्वारा एक नया खाता खोलने कि सभी सुविधा ग्राहकों को प्रदान कि जाएगी!
  • इसमें सभी नागरिको को CSC बैंक मित्र द्वारा बैंकिंग से संबंधित सभी सुविधाये प्रदान कि जाती है! इसके अतिरिक्त ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड कि सुविधा भी इसके द्वारा प्रदान कि जाएगी!
  • इसके अलावा लोन से सबंधी सभी सुविधाये उपलब्ध है!
  • इसमें सभी csc वले ग्राहकों को भी सीएससी बैंक मित्र द्वारा लोन कि सुविधाये प्रदान कि जाएगी!

CSC Bank Mitra के लिए Important Document 

  • आधार कार्ड!
  • मोबाइल नंबर !
  • पैन कार्ड !
  • पहचान पत्र !
  • कक्षा 10 कि मार्कशीट !
  • कक्षा 12 कि मार्कशीट !
  • पुलिस verification certificate !
  • फोटो !
  • ई-मेल आईडी !
  • बचत खाते कि कैंसिल चेक!
  • दुकान कि फोटो !
  • निवास प्रमाण पत्र !
  • आय प्रमाण पत्र !

सीएससी बैंक मित्र में आवेदन करने कि पात्रता क्या होनी चाहिए

सीएससी बैंक मित्र (CSC Bank Mitra) योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक वित्तीय सेवा प्रदाता प्रोग्राम है! जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं को पहुंचाने के लिए बनाया गया है! निम्नलिखित पात्रता मानदंड हो सकते हैं! जो एक व्यक्ति को सीएससी बैंक मित्र के रूप में आवेदन करने के लिए योग्य बना सकते हैं!

  • आयु: आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
  • शैक्षिक योग्यता: आवेदक को कम से कम माध्यमिक शिक्षा पास होनी चाहिए, यानी 10वीं पास होना आवश्यक है!
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवास: आवेदक को ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में निवासी होना चाहिए! जहां सीएससी केंद्र स्थापित है!
  • वित्तीय सेवा के प्रकार के लिए प्रशिक्षण: आवेदक को उन वित्तीय सेवा के प्रकार के लिए प्रशिक्षण पूरा करना होगा! जो वे सीएससी बैंक मित्र के रूप में प्रदान करेंगे! जैसे कि बैंकिंग, मनी ट्रांसफर, पैन कार्ड आदि!

सीएससी बैंक मित्र कि ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है 

इसमें वह सभी नागरिक जो csc बैंक मित्र में आवेदन करना चाहते है! तो उनको अभी इसका पूरा process बताएगे कि किस तरह इसमें पंजीकरण होगा!

  • सबसे पहले आपको सीएससी बैंक मित्र कि आधिकारिक website पर जाना होगा !
  • अब आपको इस link को क्लिक करना होगा!
  • अब आपके सामने इसका होम पेज open होकर आ जायेगा !
  • अब आपको website के होम पेज पर apply फॉर सीएसपी के आप्शन दिखाई देगा! वहा पर आपको click करना होगा!
  • अब इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का form खुल कर आ जायेगा!
  • अब इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन में पूछी गयी सभी जानकारी भर देनी होगी जैसे- आपका नाम, पिता का नाम, पैन कार्ड नंबर, आधार संख्या, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, योग्यता, नगर गांव, डाकघर, जिला, राज्य, पिन कोड, बैंक का नाम आदि दर्ज कर देना है!
  • अब आपको इसमें अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी! इसके बाद आपको submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • ऐसे आपको करने के बाद इसमें सभी सुविधाजनक रूप पंजीकरण हो जायेगा!

CSC Vle Bank Mitra Online Registration 2023

सीएससी बैंक मित्र पंजीकरण कि स्थिति देखने के लिए आपको क्या प्रक्रिया करनी होगी

  • इसके तहत आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको HDFC Bank शाखा के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाने होंगे!
  • बैंक में जाने के बाद आपको अपने शाखा प्रबंधक को अपने दस्तावेज देने होंगे इसके बाद आपके दस्तावेजो कि जाँच करेगे
  • अब सभी दस्तावेज सही होने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा! इसके बाद पुलिस द्वारा आपकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को आरंभ किया जाएगा!
  • अब सभी जाँच पड़ताल पूरी करने के बाद इसका कोड जो जेनरेट किया जायेगा! वह आपको बता दिया जायेगा! जिसके बाद आप HDFC Bank CSP सेवाओं का लाभ प्राप्त कर करने में सक्षम हो सकेंगे!

इस तरह हमने आपको इसकी पूरी जानकारी दे दी है! ताकि आप लोग अपना इसमें आवेदन कर सके हम आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा प्रदान कि गयी इस जानकारी से आप अपना आवेदन इसमें अवश्य कर लेंगे! इसकी सहायता से आप सभी को बहुत सारे लाभ मिलते रहेगे!