Table of Contents
CSC Pension Seva Kendra 2022 कैसे खोले सम्पूर्ण जानकारी
CSC Pension Seva Kendra 2022:प्यारे दोस्तों आप को बता दे की हमारे देश में लाखों की संख्या में Common Service Center काम कर रहे हैं! जोकि अपनी सेवाओं को आसानी से लाभार्थियों तक पहुंचा रहे हैं! प्यारे दोस्तों CSC की तरफ से एक जानकारी निकल कर के सामने आ रही है! जिस के भीतर यह जानकारी दी जा रही है! की अब आप अपने CSC Center पर CSC Pension Seva Kendra भी खोल सकते हैं! इस Pension Seva Kendra के जरिये Easly पेंशन सम्बन्धी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे!
जानकारी के अनुसार बता दें की सभी ग्राम पंचायतों में CSC Pension Seva Kendra खोला जायेगा! प्यारे दोस्तों अगर आप भी CSC Pension Seva Kendra खोलना चाहते हैं! और अच्छी खासी कमाई करना चाह रहे हैं! तो आज हम आपको पूरी प्रक्रिया बतायेंगे! आप से निवेदन है! की आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा!
प्यारे दोस्तों बता दें की CSC के जरिये CSC Pension Seva Kendra खोले जाने की सुविधाएँ शुरू की जा रही हैं! अब पेंशन धारकों को आसानी से CSC Center पर ही Pension उपलब्ध करवा दी जाएगी! अब पेंशन धारकों को पेंशन लेने बैंक नहीं जाना पड़ेगा! इसके अलावा पेंशन से सम्बंधित किसी भी काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे! जिस की वजह से लाभार्थियों को काफी असुविधाएं होती थी! जिस से लाभार्थियों का समय भी खराब होता था साथ ही साथ पैसे भी खर्च होते थे! लेकिन अब CSC की इस CSC Pension Seva Kendra के द्वारा पेंशन धारियों को पेंशन सम्बन्धी सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा! साथ ही CSC Jan Sewa Kendra संचालकों को कमाई करने का एक माध्यम मिल जायेगा! जिस से वह अच्छी खासी कमाई भी कर पाएंगे!
Pension Seva Kendra Panchayat Certificate कैसे डाउनलोड करें
प्यारे दोस्तों अगर आप भी पेंशन Seva Kendra खोलना चाह रहे हैं! तो इसके लिए आपको एक पंचायत प्रमाण पत्र डाउनोड करना होगा!
- सर्वप्रथम आपको नीचे दिए गए link को क्लिक करना होगा!
- Click Here
- इस link के माध्यम से आप Certificate पर पहुँच जायेंगे!
- अब आपको यह पंचायत प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लेना होगा!
पंचायत प्रमाण पत्र में क्या भरें और कैसे भरें
- सबसे पहले आपको Vle का Name भरना होगा!
- अपनी CSC ID में
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा!
- सबसे ऊपर आपको डेट डालनी है! (जिस दिन आप प्रमाण पत्र भर रहे हैं उस दिन की)
- फिर आपको अपने ग्राम पंचायत के मुखिया या प्रधान की साइन और मोहर करवानी है!
- अब आपका प्रमाण पत्र तैयार हो गया है! अब आप पेंशन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस प्रमाण पत्र को अपलोड कर सकते हैं!
इस प्रमाण पत्र को आप अपने CSC Center पर चिपका भी सकते हैं!
CSC Pension Seva Kendra के लिए बैनर पोस्टर कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आपको दिए गए Link पर क्लिक करे!
- लिंक आपको बैनर पोस्टर पर ले जायेगा जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं!
- बैनर पोस्टर डाउनलोड करने के बाद आपको इसका Print निकलवा लेना होगा!
- फिर आपको बैनर पोस्टर के सामने खड़े हो कर के एक फोटो खिच्वानी है!
- यह फोटो पेंशन सेवा केंद्र आवेदन करने के लिए काम आएगी!
Pension Seva Kendra के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
प्य्यारे दोस्तों आपको बता दें की आपके स्टेट के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा सभी Common Service Center संचालकों को CSC Whatsapp Group के माध्यम से Link Share किया जा रहा है! उस link के जरिये ही आपको अपना प्रमाण पत्र और बैनर पोस्टर का फोटो अपलोड कर के अपना रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करना है!
- पहले आप link को Click करेंगे!
- इसके बाद आपके सामने Google Form Open हो कर के आएगा!
- इस Google Form में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- यहाँ पर आपको अपनी ईमेल आई डी भरनी होगी!
- इसके बाद CSC ID भरनी होगी!
- फिर अपना Name भरें!
- इसके बाद डिस्ट्रिक्ट को चुने!
- अपनी ग्राम पंचायत को चुने!
- इसके बाद अपने Center का Photo बैनर पोस्टर के साथ अपलोड करें!
- अब पंचायत प्रमाण पत्र को अपलोड करें!
- इसके बाद सबमिट के विकल्प को क्लिक कर देना है!