CSC Passport Seva Kendra कैसे खोले, Dociments Uplode and Verification

0
595

CSC Passport Seva Kendra कैसे खोले, Dociments Uplode and Verification

CSC Passport Seva Kendra कैसे खोले, Dociments Uplode and Verification: CSC Vle  CSC Passport Sewa केंद्र के जरिये Passport के आवेदन के साथ ही DOCUMENTS COLLECTION and Initite Verification करने का कार्य कर सकेंगे!

यदि आप एक CSC Vle हैं! तो आपके लिए एक Good News है! अब आप अपने CSC Center के माध्यम से एक New Passport आवेदन के साथ Initial Verification और Documents Submission भी कर सकते हैं! अब ग्रामीण क्षेत्रों में CSC पासपोर्ट सेवा केंद्र को संचालित करने का Approval मिल गया है!

सी एस सी पासपोर्ट सेवा केंद्र सर्विस

Passport के आवेदन से ले कर के Verification इसके बाद घर पर पासपोर्ट आने तक काफी जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है! जिसकी वजह से Passport आवेदक को दूर शहर में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के कार्यालय में जा कर के अपने Documents Uplode और SubmissonVerification के साथ Biomatric Verification की प्रक्रिया को पूरा करना होता है! फिर Police VerificationPassport जारी करने और Print करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाता है!

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2022

इन सब के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! इन सभी समस्याओं को देखते हुए Government ने सम्पूर्ण देश में लगभग 3 लाख से भी ज्यादा CSC Centers का उपयोग Photo और Documents Uplod होने के साथ पासपोर्ट के लिए जरूरी सेवाएँ व intial Verification जैसे काम करवाने का फैसला लिया है! जिस से लोगों को काफी मदद मिलेगी! और आपको पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे! इससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत होगी!

अधिक जानकारी के लिए नीचे विडियो को पूरा देखें

CSC Vle Non- Police Verification Service  

ऊपर दी गयी जानकारी और सम्बंधित दिए गए ब्यौरे और Documents से मिलान करने के साथ Documents और Photo Uplode करने का काम करेंगे! जिस से पासपोर्ट सेवा केंद्र पर लगने वाले समय में कामी आएगी! और लोगों को केवल Bio Metric Verification के लिए ही Passport Office जाना रहेगा!

Can CSC Vle get the job of Passport Biometric. Verification- Finger Scanning further?

Current Time में Passport के Bio-Metric Finger Scanning प्रक्रिया को! पूरा करने का काम पासपोर्ट सेवा केंद्र के द्वारा किया जाता है! मैं आपको बता दूँ कि यह काफी जटिल प्रक्रिया होती है! इसको Complete करने के लिए बहुत ही Safe System की जरूरत होती है! अभी सरकार की तरफ से यह काम मत्रालय की तरफ से बनाए गए! पासपोर्ट सेवा के माध्यम से ही किए जाते हैं!

CSC Vle Commission 

सूत्रों के अनुसार मिली जानकी के मुताबिक मैं आपको बता दूँ! की पासपोर्ट दस्तावेज अपलोड और CSC के जरिये Intial Verification सेवा के लिय 100 रूपये का एक Nominal fee Charge किया जाएगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here