CSC New Ayushman Operator ID Registration: New Portal से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये

0
1461

CSC New Ayushman Operator ID Registration: New Portal से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये

CSC New Ayushman Operator ID Registration: New Portal से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये: दोस्तों यदि आप एक CSC Vle हैं! और आप आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करना चाहते हैं! आयुष्मान ऑपरेटर आईडी लेना चाहते हैं! तो यह आर्टिकल आप के लिए काफी ख़ास होने वाला है! दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की आप आयुष्मान कार्ड किस प्रकार बना सकते हैं! और 2 से 3 घंटे में आप उस को Approve करवा सकते हैं!

How To Approve Ayushman Operator ID

  • इस के बाद आप सभी के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आ  जायेगा!
  • यहाँ पर आप को ऑपरेटर वाले विकल्प को क्लिक के Sign Up करना होगा!
  • अब आप को इस के भीतर User Id और Password की मदद से लॉग इन करना होगा!
  • लॉग इन करने के बाद आप देखेंगे की आप की Ayushman Operator Id Pending दिखाई दे रही होगी!
  • Approve करने के लिए आप को Add Role के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • और सर्च बॉक्स में SHA Bihar Select करना होगा!
  • इस के बाद आप को Entity Type में आपको Division को सेलेक्ट करे,Entity Name में आपको Administration, User Role में आपको Operator BIS Application में BIS को सेलेक्ट कर के Add Role कर देना होगा!
  • इस के बाद आप को 2 से 3 घंटे का इन्तजार करना होगा!
  • इस के बाद आप की ID 1005% Approve हो जाएगी!

यह भी पढ़ें:UP Scholarship Status सभी छात्रों का स्कालरशिप का पैसा आना शुरू जिले वैसे लिस्ट में देखें अपना नाम

How To Login Operator ID 

  • सब से पहले आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा!
  • इस के बाद आप क सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • अब आप को ऑपरेटर क विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • User Id and Password दाल करके लॉग इन करना होगा!
  • इस के बाद आप को अपना आधार E-KYC कम्पलीट करना होगा!
  • अब आप किसी भी राज्य का आयुष्मान कार्ड बना पाएंगे!