Table of Contents
CSC Login कैसे करें
CSC Login कैसे करें,csc login,first time csc login,csc id first time login kaise kare,#new csc id login,digital seva login,csc login with csc id,#csc id first time login,pahli bar login kaise kare csc me,login,csc login problem,digital seva login pahli bar,csc id first time login: दोस्तों आप में से बहुत सारे लोग है! जो नए CSC Vle है! जो New CSC Registration हुए है! जिससे कि उनको अभी CSC Digital Seva के बारे में बहुत ही कम जानकारी है! या कहा जाएँ इसके बारे में उनको अभी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है! कि CSC Login कैसे करें! और CSC Digital Seva Service का लाभ कैसे उठा सकते है!
आज कि इस पोस्ट में हम आपको Digital Seva CSC Portal के बारे में पूरी तरह से बताएंगे! कि किस प्रकार से CSC Portal Login करना है! यदि आप एक नए Vle है! तो किस प्रकार से आपको अपने Digital Seva Portal पर Digital Seva Login करके और किस प्रकार से सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाना है!
How Do Digital Seva Login/ CSC Login
- सबसे पहले CSC Digital Seva Portal के ऑफिसियल वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाएँ!
- यहाँ पर आपको एक CSC Login का Option मिलेगा! यहाँ पर सबसे ऊपर साइड में CSC Portal Login करने के लिए एक Login बटन दिखेगा!
- अब आपको Login पर क्लिक करना है! जैसे ही आप लॉग-इन पर क्लिक करेंगे! आपके सामने CSC Digital Seva Login पेज ओपन हो जायेगा!
- यहाँ पर आपसे आपका CSC ID और Password यानी की User Name और Password माँगा जायेगा! यहां पर आपको जो Digimail के द्वारा CSC ID और Password प्राप्त हुआ है! वह यहाँ पर आपको डाल देना है! और CSC Login पर क्लिक करना है!
- जैसे ही Sign In करेंगे और हमारा आईडी पासवर्ड सर्वर में मैच होगा! मैच होने के बाद हमारा पोर्टल Open होगा! और CSC Digital Seva Portal का Dashboard हमारे सामने दिखाई देगा! Digital Seva CSC का Dashboard कुछ इस प्रकार से होगा!
- यहाँ पर आपको कुछ Menu है! जो किस प्रकार से काम करते है उसके बारे में भी मै आपको जानकारी देता हूँ सबसे पहले आपको दिखाई देगा! Dashboard में Government, Insurance, Electricity, Telecom, Skill, Education, Pan Card सर्विस के आइकॉन दिखाई देंगे!
- यदि आप इनमे से किसी भी एक Icon पर क्लिक करेंगे! तो आपके सामने उससे सम्बंधित जितनी भी सर्विस Digital Seva Portal पर उपलब्ध है! वह सब दिखाई देंगी! और आप उन CSC Services को इस्तेमाल करना चाहते है! तो आप उन पर क्लिक करें! वह आपके सामने Open होकर आ जाएगी! इसके बाद दूसरा आपको जो Icon यहाँ पर दिखाई देगा वह है Wallet
यह भी पढ़ें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-digital-gramin-seva/
Digital Seva Wallet
जब हम Wallet Icon पर क्लिक करते है! तो यहाँ पर आपके सामने कई Option दिखाई देंगे! ( Summery, Add Money, Balance Transfer, Recharge History)
- जब आप Summery पर क्लिक करेंगे! तो आपके सामने आपके Wallet में कितना बैलेंस है! वह आपको दिखाई देगा! और आप यही पर Add Money के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Wallet में नया पैसा जोड़ सकते है! यानी कि आप अपने वॉलेट में पैसा डाल सकते है!
- इसके बाद आपको ऑप्शन दिखाई देगा! वॉलेट में बैलेंस ट्रांसफर Balance transfer इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने Digital Seva Portal पर बनाए हुए किसी दूसरे Operator को अपने Main Wallet से पैसा ट्रांसफर कर सकते है! और इसी प्रकार से Revoke ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप उसी ऑपरेटर के वॉलेट से पैसा अपने Main Wallet में वापस ला सकती है!
- इसके बाद जो आपके सामने Option दिखाई देगा! वह होगा Recharge History, Recharge History पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे! तो आपने अपने Wallet को कितनी बार, कब-कब कितने अमाउंट से रिचार्ज किया है! वह पूरी जानकारी आपको दिखाई देगी!
Digital Seva Passbook
- इसके बाद आपको जो नया ऑप्शन दिखाई देगा वह है! Passbook
- Passbook पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे! Wallet Ledger, Refund, Cashback, Operator Ledger, Fund Transfer,
- Wallet Ledger पर क्लिक करेंगे! तो आपने अपने Digital Seva Portal से जितनी बार किसी सर्विस का Payment किया है! तो उस पेमेंट की पूरी History आपके Wallet Leadger में मौजूद रहेगी! यहाँ से आप अपने CSC Transaction History देख सकते है!