Table of Contents
CSC IRCTC Agent Registration 2022 एजेंट बन कर कमाए 10 से 15 हजार रूपये महीना
CSC IRCTC Agent Registration 2022 एजेंट बन कर कमाए 10 से 15 हजार रूपये महीना: प्यारे दोस्तों अगर आप एक CSC Vle हैं! जन सेवा केंद्र चलाते हैं! या आप एक आम नागरिक हैं! और आप अपना खुद का रोजगार चलाना चाह रहे है! तो आप CSC IRCTC Agent बन कर के 10 से 15 हजार रूपये महीना कमा सकते हैं! CSC IRCTC Agent Registration कैसे करना है! और आपको CSC IRCTC Train Ticket कैसे बुक करनी है! सम्पूर्ण जानकारी मैं आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताउंगी! तो निवेदन है आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढियेगा!
प्यारे दोस्तों आप को बता दें की CSC IRCTC Agent बनना काफी आसन हो गया है! और CSC IRCTC Agent कोई भी आम नागरिक बन सकता है! IRCTC Agent बन कर के आप अपने घर बैठ कर के 10 से 15 हजार रूपये महीने का कमा सकते हैं! और आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी! अपना छोटा मोटा रोजगार स्थापित कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें: India Post Office (GDS) Bharti 2022
CSC IRCTC Agent अप्लाई करने के नियम
- आपको एक ऐसा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिस का उपयोग आपने पहले कभी IRCTC में न किया हो!
- दूसरी ईमेल आई डी का प्रयोग करना होगा! जिस का उपयोग आपने पहले कभी IRCTC में न किया हो!
- लगे हुए डाक्यूमेंट्स में स्पष्ट रूप से स्कैन किया होना चाहिए!
- व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईडी के साथ IRCTC में पैन कार्ड का विवरण Registred नहीं होना चाहिए!
- CSC IRCTC Agent के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है!
Important Documents For CSC IRCTC Agent
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- नया मोबाइल नंबर
- नई ईमेल आईडी
- CSC Center Address Prof
- pan card
- Aadhar card
- new mobile number
- new email id
- CSC Center Address Prof
CSC IRCTC New Portal Train Ticket Book
- सर्वप्रथम आपको CSC IRCTC New Portal पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको अपनी CSC ID और Password से लॉग इन करना होगा!
- फिर आपको Station Code दाल कर के अपने destination को सेट कर लेना होगा!
- इस से आप जहाँ से जहाँ तक जाना चाहते हैं! उस को टिकेट में सेलेक्ट कर सकते हैं!
- अब सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर कर के टिकेट को बुक कर लेना है!
- Book करने के लिए आपको अपने CSC IRCTC Account को लॉग इन करना होगा!
- फिर आपको Payment के विकल्प को क्लिक कर के Payment करना रहेगा!
- Successfully Payment हो जाने के बाद आपको अपना IRCTC Train Ticket Print कर लेना होगा!
CSC IRCTC Agent Online Registration 2022
- CSC IRCTC Agent Online Registration के लिए आपको Digital Sewa Portal पर लॉग इन कर के
- IRCTC की Service को Select करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक New Window Open हो कर के आएगी!
- इस Window में आपको Digital Seva Connect को Select करना होगा!
- फिर एक और New Window आपकी Screen पर खुल कर के आएगी!
- यहाँ पर आपको Digital User ID और Password को Digital Seva Portal में Enter करना होगा!
- User ID और Password को Enter करने के बाद एक और New Window खुल कर के आपके सामने आएगा!
- यहाँ पर आपको CSC IRCTC Agent Registration Form को Select करना होगा!
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी Important जानकारियों को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- फिर आपको जरूरी Documents को अपलोड करना होगा!
- अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!
When will get CSC IRCTC ID
प्यारे दोस्तों Successfully Registration होने के बाद आपको 15 से 20 दिनों का इन्तजार करना पड़ता है! इसके बाद आपके आपकी Email ID पर IRCTC का User ID और Password भेज दिया जाता है! अब आप लॉग इन कर के अपना User ID Active कर लेना होगा! इसके बाद आप Agent बन जायेंगे!
Agent Service List Of CSC IRCTC
प्यारे दोस्तों एक बार CSC IRCTC Agent बनने के बाद आपका Agent Code IRCTC के द्वारा तैयार किया जाता है! अब आप अपने सेण्टर से साधारण टिकेट बुक नहीं कर पाएंगे! रिजर्वेशन टिकेट जितने चाहे उतने बुक कर सकते हैं!
CSC IRCTC Agent ID Find/ Forget
- CSC IRCTC Agent ID Find/ Forget के लिए आपको नीचे दी गयी वेबसाइट पर Click करना होगा!
- https://registrationcsc.gov.in/cscservices/services/IRCTC/home.aspx
- अब आपको Find Out your IRCTC Agent Code Click Here के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आपके सामने एक new Page Open हो कर के आएगा
- जहाँ पर आपको आपकी CSC ID Show होगी!
- CSC ID चेक करने के बाद आपको नीचे Submit का विकल्प दिखाई देगा!
- Submit करने के बाद आपको आपको आपकी CSC IRCTC Agent ID Show होगी!
- अब आप अपनी यह CSC IRCTC Agent ID Note कर लीजिये!
- इसके बाद आप IRCTC Agent Log in Page पर जा कर के अपना Password Forget कर लें!