CSC Id Re-Activate Kaise Kare बंद CSC Id फिर से करें चालू जानें क्या है प्रोसेस

0
2343
CSC Id Re-Activate Kaise Kare बंद CSC Id फिर से करें चालू जानें क्या है प्रोसेस

CSC Id Re-Activate Kaise Kare

CSC Id Re-Activate Kaise Kare: अगर आप एक CSC Vle कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है! और आपको CSC के माध्यम से CSC Id दिया गया है! तो आप सभी CSC Vle के लिए बड़ी खुशखबरी है! आपको बता दें! कि CSC SPV के नये नियमों के अनुसार अब CSC Portal पर काम न करने वाले VLE का CSC Id को बंद कर दिया जा रहा है! आपका CSC Id अगर बंद हो गया है! तो आपको अब अपनी Id फिर से चालू करने के लिए 1000 रूपये का भुगतान CSC Wallet से करना होगा! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से CSC Id Re-Activate कर सकते है!

CSC Id Re-Activate Kaise Kare बंद CSC Id फिर से करें चालू जानें क्या है प्रोसेस

CSC Id Revival Fee For Not Transacting CSC Vle

अगर आपके पास CSC Id है! तो आपको बता दें! कि आपको अब अपनी CSC Id के 365 दिनों में Transacted यानी लेनदेन करना अनिवार्य कर दिया गया है! अगर आप ऐसा नहीं करते है तब आपका CSC Id बंद कर दिया जाएगा! अगर आपका CSC Id बंद हो गया है! और आप फिर से चालू करना चाहते है! आप CSC Portal पर काम करना चाहते है! तो आपको CSC Wallet से 1000 रूपये का Revival Fee का भुगतान करके अपना Id फिर से चालू किये जाने के लिए अनुरोध कर सकते है!

अगर अब आप CSC Center को नहीं चलाना चाहते है! तब अपनी CSC Id को परमानेंटली डिलीट करने के लिए कंफर्मेशन Submit कर सकते है!

CSC Id Revival Fee For Not Transacting CSC Vle

अगर आप CSC Id चलाने के इच्छुक है! तो CSC Id से Request To Reactivation रिक्वेस्ट को Submit करने के बाद आपको Wait करना है! CSC Team द्वारा आपका CSC Id खोल दिया जाएगा! जिसके लिए आपको 1000 रूपये Revival Fee अपने CSC Wallet पेमेंट कर अपने Id को Active कर पाएंगे! उसके बाद अपनी Id पर काम कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlenews.com/pm-vishwakarma-yojana-approval-process/