Table of Contents
CSC Dawa Gram Kendra
CSC Dawa Gram Kendra: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है! क्योंकि अब CSC Common Center Service के जो CSC संचालक है! उन CSC Vle के द्वारा जेनरिक दवाएं, जरूरतमंद ग्रामीणों को उपलब्ध कराएंगे!
CSC to help in CSC Dawa Gram
दोस्तों जैसा कि पहले दवाई लेने के लिए शहर जाना पड़ता था! लेकिन अब इसके लिए आपको दवा लेने के लिए शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! क्योंकि अब Block स्तर पर दवा ग्राम केंद्र खोलें जाएंगे! अब CSC संचालक दवाई भी बेच सकते है! CSC दवा ग्राम केंद्र खोलने के लिए पंजीकरण करना होगा!
CSC Dawa Gram Kendra कैसे खोलें
सीएससी Vle को सीएससी दवा ग्राम केंद्र खोलने के लिए पंजीकरण करना होता है! पंजीकरण के लिए CSC संचालक के पास किसी का बी.फॉर्मा, डी. फॉर्मा की डिग्री हो! और इसके साथ ही ड्रग लाइसेंस होना आवश्यक है!
यह भी पढ़ें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/how-to-open-aadhaar-card-agency/
प्रत्येक ब्लॉक में खुलेंगे जल्द दवा ग्राम केंद्र
दोस्तों गाँव के लोगों को दवा शहर ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! इसको देखते ही अब हर ब्लॉक में जल्द ही दवा ग्राम केंद्र खोलें जाएंगे! महँगी दवाओं से ग्रामीण मरीजों को राहत पहुँचाने के लिए ग्राम स्तर पर सस्ती दवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा! CSC ग्राम दवा केंद्र पर हर दवा न्यूनतम मार्जिन पर बेचीं जाएगी!