CSC Bank Mitra Online Registration कैसे करें

0
3184
CSC Bank Mitra Online Registration कैसे करें

CSC बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलेंगे

CSC BANK MITRA: आप सभी बैंक मित्रों को इससे संबंधित पूरी जानकारी देने वाले है! यदि आप बेरोजगार है! या फिर रिटायर एम्प्लोयज है! और आप बैंक मित्र बनना चाहते है! आप इनकम बैंक मित्र बनकर पैसे कमाना चाहते है! तो इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा! जिससे आप जान सकते है! कि किस तरह आपको इसकी id मिलेगी! और कैसे चलाया जायेगा csc केंद्र!

CSC Bank Mitra : सीएससी center कैसे open करेंगे और इसका क्या है मुख्य उद्देश्य

सीएससी center: बैंक में करियर csc के प्रतिनिधियों या फिर एजेंट के कार में कार्य करता है! और नागरिकों को बैंकिंग से संबंधित सभी सुविधाये प्रदान करता है! बैंक मित्र को खुद बैंक ही नियुक्त करता है! अपने बैंकिंग से जुड़ें सभी कार्यो के लिए जैसे खाता खोलना या नकदी निकासी या जमा करना इत्यादि कार्य सभी केंद्र से किये जाते है!

यह भी पढ़ें: PM Kisan13वीं किस्त पाने के लिए राशन कार्ड होना है जरुरी

CSC बैंक मित्र कैसे बनें

अगर आपको भी बैंक मित्र बनना है! तो आप सभी लोग बैंकिंग से संबंधित हो रहे कार्य करना चाहते है! तो यह आप सभी के लिए आप बैंक मित्र बन सकते है! उसके लिए csp बैंक मित्र में भर्ती होने के लिए एक जरुरी योग्यता होनी चाहिए! यदि आप यह योग्यता पूर्ण कर चुके होते है! तो आप बैंक मित्र बैंक सकते है!

CSC Bank Mitra Online Registration कैसे करें

बैंक मित्र के लिए क्या क्या Important DOcuments होने चाहिए

तो आइये हम आपको बताते है! कि इसके लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे! और क्या नहीं और इससे जुडी क्या सुविधाये होंगी!

  • पैन कार्ड!
  • आधार कार्ड!
  • पासपोर्ट!
  • वोटर Id!
  • इलेक्ट्रिक bill!
  • टेलीफोन bill!
  • मोबाइल नंबर!

CSC केंद्र खोलने के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए

  • कक्षा 10 कि मार्कशीट!
  • character certificate!

CSC BANK MITRA : बैंक मित्र कौन बन सकता है

अगर आपके पास ऊपर दी हुई सभी योग्यताये है! और सभी दस्तावेज भी complete है! तो बैंक मित्र बन सकते है! जैसे जो शैक्षणिक योग्यता दि गयी है! और जो जरूरी कागजात दिए गए है यह पूरी करते हैं तब आप इसके लिए बैंक मित्र के लिए apply कर सकते है! इसके साथ ही बैंक मित्र बनने के लिए 250 से 300 स्क्वायर फीट की खाली जगह होनी चाहिए! जिस पर एक काउंटर होना चाहिए! वहां पर कंप्यूटर और लैपटॉप रखने की व्यवस्था होनी चाहिए! इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए! तो इस तरह से यह सभी सुविधाएं आप देते हैं! तो बैंक मित्र सीएसपी बन कर ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं!

CSC Bank मित्र बनने के लिए online कैसे करें

  • सबसे पहले आप सभी लोगो को CSP है! जिसे बैंक मित्र के नाम से जाना जाता है!
  • अब इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • इसकी website https://csc.gov.in/banks यह है!
  • जब आप सभी लोग इसकी website पर click करेगे! तो आप सभी लोगों के सामने online रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देने लगेगा!
  • अब आपको इस पर click करने के बाद आप सभी लोगो के सामने एक नया पेज open होकर आ जायेगा!
  • अब आप सभी लोग अच्छे प्रकार से उस एप्लिकेशन को सम्पूर्ण पूछी गई जानकारी को भर देना होगा! जैसे अपना नाम,पिता का नाम ,माता का नाम आधार क्रमांक और भी बहुत कुछ!
  • अब आपको यहाँ पर सारी जानकारी भरने के बाद सभी जानकारियां जाँच लेनी होगी! अगर सब सही है! तो submit करना होगा!
  • submit करने के बाद form पूरा फाइनल succesfull होकर आ जायेगा!
  • इसके बाद आपके पास जल्द से जल्द बैंक से कॉल आयेगी!
  • वहां से संपर्क करने के बाद आप बैंक मित्र कर सकते है!

बैंक मित्र के क्या है काम

बैंक मित्र के बहुत सारे काम होते है! जो इसकी सहायता से हो सकते है! हम आपको नीचे बताते है! कि कौन कौन से कम हो सकते है! यहाँ से!

  • डाटा का रिचार्ज!
  • Bill payment!
  • टीवी रिचार्ज!
  • मोबाइल रिचार्ज!
  • बैंक account खोलना!
  • ग्राहक के खाता से पैन कार्ड व आधार कार्ड link करना!
  • बीमा करने कि व्यवस्था!
  • टिकट बुकिंग!
  • bill payment करना!
  • बिजली बिल भुगतान करना!

इसके अतिरिक्त और भी बहुत से सारे कार्य होते है! जो आप जाकर center से करवा सकते है! इस तरह से हमने आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी दे दी है! और हमें आशा है! आपको मेरे द्वारा बताये गए सभी इनफार्मेशन से सब कुछ पता हो होगा! और आप यह online आवेदन कर सकते है!