Table of Contents
CSC Aadhar Print Service 2022
CSC Aadhar Print Service 2022: प्यारे दोस्तों आपको बता दें की CSC जन सेवा केन्द्रों पर आधार प्रिंट की सर्विस को शुरू कर दिया गया है! अब जन सेवा केंद्रा संचालक सभी के आधार कार्ड अपने जन सेवा केंद्र पर प्रिंट कर पाएंगे! आप को बता दें की UIDAI ने एक बड़े फैसले के चलते हुए CSC Common Service Centers को इसकी मंजूरी दे दी गयी है! यदि आप भी CSC Jan Sewa Kendra चलाते हैं! तो आपके लिए Good News है!
How many people will get the work of CSC Aadhar Print
CSC Aadhar Print Portal के काम को ले कर के CSC Jan Sewa केंद्र चलाने वाले लोगों में काफी उत्साह है! सभी Vle इस काम को करना भी चाहते हैं! लेकिन CSC की अभी इस बात पर पुष्टि नहीं है! की CSC Aadhar Print का काम सभी लोगों को मिलेगा या कुछ लोगों को बहुत ही जल्द आपको इस बात का पता चल जायेगा!
How To Start Aadhaar Print Work
यदि आप भी Aadhar Print का काम करने के लिए सोच रहे हैं!तो इस का काम करने के लिए आपको User ID और Password आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भेजा जायेगा! इस User ID और Password की माध्यम से लॉग इन करना होगा! लॉग इन करने के बाद आप CSC Aadhaar Print का काम शुरू कर सकते हैं!
How much money will have to be paid for printing Aadhar from CSC?
CSC Jan Sewa Kendra के माध्यम से CSC Aadhar Print करने के लिए इसके टोकन की Service आपके CSC Portal पर Live कर दी गयी! जिस में आप जिस के भीतर POC Code खरीद कर के उस कोड को CSC आधार प्रिंट के पोर्टल पर प्रयोग कर के आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे!
एक कूपन का प्राइस लगभग 8 रूपये रखा गया है! जिस में Customer से आपको 30 रूपये चार्ज करने हैं! CSC आप से 8 रूपये ले लेगी! और 22 रूपये पास बचेंगे!
यह भी पढ़ें: Viklang Scooty Yojana Online Application Form
CSC Aadhaar Print Service Live
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page में आपको User ID और Password के साथ में लॉग इन करना होगा!
- जो आपको CSC के द्वारा दिया गया हो, लॉग इन करने के बाद आपको आधार प्रिंट का एक Link दिखाई देगा!
- आपको इस Link को Click करना रहेगा!
- इसके बाद आपको उस व्यक्ति की डिटेल्स भरनी होंगी! जिस व्यक्ति का आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं!
- फिर आप के नंबर पर एक OTP आएगा!
- इसके बाद आप को PAC को डालना होगा! जो आपको CSC के द्वारा दिया गया है!
- इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!