Table of Contents
आधार एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे यहाँ से जाने सम्पूर्ण जानकारी
CSC नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले : दोस्तों अगर आप भी आधार कार्ड के लिए आधार नया सेंटर खोलना चाहते है! तो आपको हम इस आर्टिकल के तहत इसकी पूरी जानकारी देंगे! की किस प्रकार आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा! और क्या होगा! आगे का पूरा प्रोसेस और आधार कार्ड एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर ओपन करने के लिए अब बहुत ही कठिन प्रक्रिया हो गयी है! और इसके साथ ही साथ जैसे आधार मशीन, लाइसेंस, जगह इत्यादि! Aadhar Card ID लेने के बाद भी कई प्रक्रिया है! जैसे आधार सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड मशीन रजिस्ट्रेशन, आदि जो आपको ध्यान में रखना है! आधार कार्ड का काम शुरू करने के लिए तो सबसे पहले इसकी पूरी पात्रताए पूरी कर लेनी होगी!
हम आपको बता दें की आप अगर आधार सेंटर खोल लेंगे तो इससे अप सभी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और इसकी अच्छी कमाई भी होगी और आज के समय में आधार कार्ड के बिना कोई भी कार्य नहीं होते है आधार कार्ड हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है इसके साथ ही आप अपना नया आधार कार्ड भी बनवा सकते है अपडेट भी कर सकते है
आज पुरे देश भर में लाखों आधार सेंटर खुल चुके हैं! लेकिन इनमे से बहुत सारे अस्थायी हैं! और परमानेंट आधार सेंटर कम है! यह सब के कारन आज भी हमें अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगाने में कठिनाइयाँ होती है! अगर, मिलती भी है! तो ज्यादातर दूर हीं होती हैं! यह सब कारन भी आपको न्यू आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए मजबूर कर सकती हैं! इस आर्टिकल में आपको आधार कार्ड आईडी कैसे लेना है! इसकी पूरी जानकारी आगे तक अभी हम बतायेगे!
आधार सेंटर में क्या-क्या होते है काम
- नया आधार कार्ड बनाना/आधार एनरोलमेंट !
- आधार कार्ड में सुधार करना!
- आधार कार्ड फिंगरप्रिंट के द्वारा नया बनवा सकते है!
- बच्चो का आधार कार्ड नया बनवा सकते है!
- आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंट-आउट!
- Aadhar PVC Card बनाना!
यह सभी सेवाए आधारसेवा केंद्र UIDAI के द्वारा चलायी जाती है! इस लिए आप आधार सेवा सेवा केंद्र के लिए नहीं बल्कि आधार अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं! आधार सेंटर के लिए आपके पास CSC और CSP ID दोनों होना चाहिए!
नया आधार सेंटर खोलने के लिए आपके पास क्या-क्या होने चाहिए उपकरण
- NSEIT सर्टिफिकेट ( आधार सुपरवाइजर या आपरेटर सर्टिफिकेट )!
- आधार क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड आईडी और पासवर्ड)!
- आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि)!
- लैपटॉप/ डेस्कटॉप!
- प्रिंटर!
- स्कैनर!
- वेब कैमरा!
- आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/सरकारी परिसर में काम करने के लिए!
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले 2023
(HOW TO OPEN AADHAR CARD CENTER)
आपको बता दें की पुरे भारत में आधार से सम्बंधित जो भी कार्य है! वह आधार सेवा केंद्र से ही किया जाता है! इसमें बैंक और कॉमन सर्विस सेंटर CSC और सरकारी परिसर में हो रहा है! जो भी कार्य वह भी अब यही होना शुरू कर दिया गया है! अगर आपको आधार का कार्य शुरू करना है तो इन चारो में से किसी एक को चुनना होगा!
आप आधार सेवा केंद्र नहीं खोल सकते क्यूंकि यह काम UIDAI करती है! आप यहाँ पर जॉब के लिए जैसे आधार सेंटर ऑपरेटर, स्टाफ आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं! अधिक जानकारी के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ और About UIDAI मेनू में Work With UIDAI सेक्शन अच्छी तरह से चेक करे!
अगर आप बैंक में काम करना चाहते है! तो आपके पास NSEIT सर्टिफिकेट और आधार एनरोलमेंट करने वाली उपकरण होना चाहिए! बैंक में आधार कार्ड का काम करने के लिए परमिशन हेतु अपने नजदीकी बैंक को जाना होगा और वहां पर ब्रांच मैनेजर से कांटेक्ट करना होगा! इसके बाद आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे और आपके पास इसके लिए कुछ एक्सपेरियनस होना चाहिए !
अब आपको बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद आपका नया आधार क्रेडेंशियल फाइल बना दिया जायेगा! जिसके बाद बैंक में काम करना शुरू कर सकते है! अब हम आपको बतायेगे की CSC एनरोलमेंट एजेंसी कैसे लेना है! तो इसके लिए आपके पास CSC ID होनी चाहिए! इसमें आधार UCL सॉफ्टवेर के लिए आप वही VLE अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास CSP (Customer Service Point) और KO ID या VLE Bank BC Code भी जो ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा प्रदान कराया जाता है!
CSC से आधार सेंटर कैसे खोले 2023
- इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- अब आपको लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
- अब यहाँ पर CSC ID और password फिल करने के बाद लॉग इन करना होगा!
- CSC Aadhar Center Registration Link को खोले: https://eseva.csccloud.in/ucl/
- अब अधर UCL रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन करेगे इसके बाद proceed के विकल्प पर क्लिक करेगे!
- अब, CSC Aadhar UCL Software Registration ऑनलाइन फॉर्म लोड होगा!
- Please Fill Details के निचे 28 फील्ड भरना है!
- अब आधार सेंटर ऑनलाइन एप्लीकेशन के फॉर्म को भरने के बाद कैप्चा कोड को भरेगे!
- “I hereby declare….” ऑप्शन को टिक मार्क करे!
- अब आपको अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे!
यह भी पढ़े : PM Awas Yojana ग्रामीण में आवेदन हो गए शुरू यहाँ से करे सभी अपना आवेदन
CSC की UCL Team आपका आधार कार्ड सेंटर एप्लीकेशन को अच्छी तरह से चेक और वेरीफाई करेगी! यदि आपने प्रज्ञा केंद्र से आधार अपडेट सेंटर खोलने लिए सारे आवश्यकताएं को पूरा करते हैं! तो उनके तरफ अप्रूवल मिल जाना चाहिए! CSC Center में आधार एजेंसी खोलने के लिए Aadhar UCL ID और Password और UCL Software दिया जाएगा! आधार सेंटर अप्लाई अप्रूवल मिल जाने के बाद आपको आधार Aadhar Card UCL (Update Client Lite) Software दिया जायेगा! और आधार आईडी पासवर्ड इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप आधार धारक का डेमोग्राफिक अपडेट कर पाएंगे!
आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए
- आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए!
- आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
- आपको अपने निकटतम आधार केंद्र संगठन (UIDAI) के साथ एक आधार केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना होगा!
- आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी!
- प्रमाणित पहचान प्रमाणपत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि)!
- पता प्रमाण पत्र (बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट आदि)!
- फोटोग्राफ!
- आवेदन प्रपत्र और आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि!
- आपको UIDAI के द्वारा स्थापित नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करना होगा! आपको आधार कार्ड सेवाओं को प्रदान करने, बायोमेट्रिक डेटा को सुरक्षित रखने!
VLE से आधार अपडेट सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान क्या-क्या माँगा जाता हैं
वर्चुअल लर्निंग एवं ट्रेनिंग एवं अभ्यास (VLE) के माध्यम से आधार अपडेट सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपसे निम्नलिखित जानकारी मांगी जा सकती है!
- पंजीकरण प्रक्रिया: आपको अपनी संबंधित व्यक्तिगत और व्यावसायिक जानकारी प्रदान करनी होगी! इसमें नाम, पता, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता विवरण, आदि शामिल हो सकते हैं!
- प्रमाणीकरण दस्तावेज़: आपको अपने पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आदि के संदर्भ में सटीक और अपडेट दस्तावेज़ सबमिट करने की आवश्यकता हो सकती है!
- व्यावसायिक जानकारी: यदि आप व्यावसायिक रूप से आधार अपडेट सेंटर चलाने का आवेदन कर रहे हैं! तो आपको अपने व्यावसायिक प्रमाणपत्र, व्यावसायिक पंजीयन प्रमाणपत्र, कंपनी नंबर, आदि की जानकारी प्रदान करनी होगी!
दोस्तों हमने आपको आधार कार्ड सेवा केंद्र के लिए कैसे अप्लाई करना है! और क्या है! पूरी जानकारी यह सभी बाते हमने आपको इसमें बता दी है! हम उम्मीद करते है की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से अच्छे से समझ गए होंगे! और इसकी सहायता से आप भी नया आवेदन कर सकते है!