Table of Contents
Covid vaccination registration free in CSC
Covid vaccination registration free in CSC: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि वर्तमान समय में Covid Vaccination Registration CSC के माध्यम से हो रहे है! भारत सरकार के निर्देशन में CSC E Governance Services Ltd के तहत संचालित Common Service Centers द्वारा Covid Vaccination के Registration को व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर आम लोगों लोगों को बिल्कुल फ्री में रजिस्ट्रेशन किया गया!
वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ Free Registration
निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन का चल रहे इस अभियान के तहत Lockdown का पालन करते हुए CSC Vle यानी केंद्र सचालकों ने सबसे पहले अपने परिवार वालों उसके बाद अपने आस-पास के लोगों का Registration किया! उन्होंने बताया कि Covid Vaccination के लिए लोगों को अब भटकना नहीं पड़ेगा! 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग यहाँ पंजीकरण करा सकेंगे!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/registration-for-covid-19-vaccination/
Vaccination के लिए दिखा युवाओं में उत्साह
जैसा कि आप सभी को पता है! कि Covid-19 जैसी महामारी से बचने के लिए एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन है! कोरोना से केवल वैक्सीन के माध्यम से लड़ा जा सकता है! इसलिए भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विशेष वैक्सीन अभियान में सभी को भागीदारी करना रहा है! वैक्सीन के लिए दिखा युवाओं में उत्साह एक हजार ने कराया पंजीकरण!