Bihar Labour Free Cycle Yojana: सभी श्रमिकों को साइकल खरीदने के लिए बिहार सरकार दे रही है 3500 रूपये

0
402
Bihar Labour Shrmik Yojana

Bihar Labour Free Cycle Yojana: सभी लेब्रोन को साइकल खरीदने के लिए बिहार सरकार दे रही है 3500 रूपये

Bihar Labour Free Cycle Yojana: सभी लेब्रोन को साइकल खरीदने के लिए बिहार सरकार दे रही है 3500 रूपये:दोस्तों बता दें की बिहार भवन एवं संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा बिहार के श्रमिकों के लिए एक योजना चलाई जा रही है! बिहार लेबर फ्री साइकल योजना! इस योजना के भीतर बिहार के लेबर कार्ड धारकों को साइकल खरीदने के लिए 3500 रूपये का अनुदान दिया जाता है! दोस्तों यदि आप बिहार भवन संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा रेजिस्टर्ड श्रमिक कार्ड धारक हैं! और आप इस योजना के भीतर लाभ उठाना चाहते हैं! तो इस के लिए आप को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा! जिस की सम्पूर्ण जानकारी आप को इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाने वाली है! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य पढ़ना होगा!

What is Bihar Labor Free Cycle Scheme?

दोस्तों बता दें की यह योजना बिहार भवान और संन्निर्माण कर्मकार कल्याणबोर्ड के द्वारा बिहार के श्रमिकों के लिए चलाई जा रही है! इस योजना के भीतर बिहार के लेबर कार्ड  धारकों को साइकिल खरीदने के लिए 3500 रूपये का अनुदान दिया जाता है! इन पैसों की मदद से मजदूर अपने लिए साइकिल खरीद सकते हैं! ताकि आस पास के स्थानों पर जा कर के मजदूर अपना काम कर सकें! बता दें की इस योजना  केवल बिहार के श्रमिक कार्ड धारकों को दिया जाता है!

Benefits available under this scheme

बता दें की इस योजना के भीतर बिहार के लेबर कार्ड धारकों को! साइकिल खरीदने के लिए 3500 रूपये का अनुदान दिया जाता है! जिस की सहायता से मजदूर अपने लिए साइकिल खरीदते हैं! ताकि आस पास के स्थानों पर जा कर के मजदूरी कर पाए और उस को कोई समस्या का सामना न करना पड़े! इस योजना का लाभ केवल बिहार के श्रमिकों को ही दिया जाता है! दोस्तों यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं! तो आप को लिस्ट में अपना नाम अवश्य देखना होगा!

Other benefits available to labor cardholders of Bihar

Maternity Benefits:

इस के अनुसार सदस्य्ता का एक एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार के द्वारा अकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के वेतन के बराबर की राशि पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों को पहले दो महीने के लिए देय होती है!

financial aid for education

न्यूनतम एक वर्ष की सदस्य्ता पूरी होने पर पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पुत्र या पुत्री राजकीय आईटीआई प्राप्त कर सकते हैं! ITI के लिए एक बार 5000 या उस के बराबर Utcrist आदि जैसे सरकारी संस्थानों में ट्यूशन फीस

financial assistance for marriage

पंजीकृत पुरुष/महिला कार्यककर्ताओं को तीन सालों तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उस की दो बालिग़ पुत्रियों को और महिला सदस्य को देतीय विवाह पर इस योजना के पत्र होने पर 50000/- यह अंतर्राष्ट्रीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अतरिक्त है!

cycle purchase scheme

न्यूनतम एक साल की सदस्य्ता पूरी करने पर साईकिल क्रय करने पर अधिकतम रूपये!

equipment purchase plan

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उन के प्रसिक्षण व्यापार से सम्बंधित कौशल उन्नयन एवं उपकरण के लिए और दिए जाने वाले प्रसिक्षण के लिए अधिकतम रूपये 15000/-

Building Repair Grant Scheme

सदस्य्ता पूरी होने पर अधिकतम 20000/- मात्र एक बार परन्तु यह लाभ उन को नहीं मिलेगा जिन को भवन साइकिल या औजारों की राशि पहले मिल चुकी है!

Pension

न्यूनतम 5 वर्षों की सदस्य्ता पूरी होने पर और 60 वर्षों की आयु के बाद 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन देय होगी! इस में कंडीशन यह है की सामजिक सूखा योजना के तहत पेंशन का लाभ प्राप्त न हुआ हो!

financial assistance for cremation

पंजीकृत कर्मकार के आश्रित को 5000 रूपये!

death benefit

प्राकृतिक मृत्यु के मामले में दो लाख रूपये, दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रूपये यदि आपदा के समय मृत्यु होती है! तो अनुदान दिया जाता है! एक लाख रूपये बोर्ड के द्वारा देय होगा!

family pension

पेंशनर की मृत्यु के बाद पेंशनभोगी को प्राप्त राशि का 50%  या 100% जो भी अधिक हो!

paternity benefits

कम से काम 1 वर्ष की सदस्य्ता पूर्ण होने पर जिस पुरुषकर्मी की पत्नी बोर्ड में पंजीकृत नहीं है! उसे उस की पत्नी के प्रथम दो जन्मों पर 6000 रूपये प्रति प्रसव की दर से भुगतान किया जायेगा!

cash reward

कम से कम एक वर्ष की सदस्य्ता के बाद पंजीकृत निर्माण के अधिकतम दो बच्चों को बिहार राज्य के अंतर्गत संचालित किसी भी बोर्ड से 10 वीं और 12वीं परीक्षा में 80% या उस से अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार 70% से 79.99% तक की धनराशि दी जाएगी! 60%  प्राप्त करने के लिए 15 हजार रूपये और 60 से 69.99% तक की धनराशि दी जाएगी! 60% तक के अंक प्राप्त करने के लिए 10 हजार रूपये!

medical aid to the beneficiary

जिन श्रमिकों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि प्राप्त नहीं हुयी है! उन्हें असाध्य रोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समतुल्य राशि दी जाएगी!

Annual Medical Assistance Scheme

इस का लाभ सभी पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा! जिस के तहत लाभार्थी के खाते में 3000 रूपये की एकमुश्त राशि  आंतरित  की जाएगी!

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana

18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इस योजना के भीतर निर्धारित अंशदान की  बोर्ड के द्वारा किया जायेगा!

Annual Clothing Assistance Scheme

इस का लाभ सभी पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा! जिस के तहत 2000 रूपये लाभार्थी के खाते में एकमुश्त ट्रांस्फेर किये जायेंगे!

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Aayog Scheme

के भीतर निर्माण श्रमिकों और उन के परिवार के सदस्यों के चिकित्सा उपचार पर होने वाले वास्तविक खर्च को बोर्ड वहां करेगा! जो सामजिक, आर्थिक, और जाती जनगणना 2011 के अंतर्गत आते हैं!

यह भी पढ़ें:Bank Of Baroda Zero Balance Account Open 2022

Bihar Labor Free Cycle Yojana- Important Documents

  • आधार कार्ड
  • आवेदक के द्वारा खरीदी गयी साइकिल की बिल की रसीद
  • लेबर कार्ड
  • BOWC बोर्ड के साथ क्रय की गयी साइकिल की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • Aadhar card
  • Bill receipt of the bicycle purchased by the applicant
    labor card
  • Photo of bicycle purchased with BOWC board
  • mobile number
  • email id

Bihar Labor Free Cycle Yojana- How to register online?

  • सब से पहले आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट https://bocw.bihar.gov.in पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप को दिए गए स्कीम एप्लीकेशन के लिंक को क्लिक कर के अप्लाई फॉर स्कीम के बटन को क्लिक करना होगा!
  • फिर लेबर रजिस्ट्रेशन दाल कर के Show के विकल्प को क्लिक करें!
  • अब आप के सामने लेबर की सभी जानकारियां दिखाई देंगी!
  • यहां र आप को योजना को सेलेक्ट करने का एक विकल्प दिखाई देगा!
  • लेबर कार्ड धारियों को दी जाने वाली सभी योजनाओं की लिस्ट आएगी जिस के भीतर आप को Grant For Purchase Of Cycle को सेलेक्ट करना होगा!
  • फिर आप को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को उपलोड करना होगा!
  • इसके बाद आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!

This is how you can see your name in the Bihar labor card list

  • सब से पहले आप को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को दिए गए रजिस्टर लेबर के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • और District, Urban / Rural, Block and Panchayat Select कर के सर्च के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने आप की पंचायत के सभी लेबर कार्ड धारियों की लिस्ट दिखाई देगी!
  • इस लिस्ट में आप को अपना नाम चेक करना होगा!
  • यदि उस लिस्ट में आप का नाम होगा! इस का मतलब है आप का लेबर कार्ड बना हुआ है!