Big hospitals in UP will also now connect with Ayushman Bharat Yojana
Big hospitals in UP will also now connect with Ayushman Bharat Yojana: प्यारे दोस्तों आप सभी को बता दें की अब उत्तर प्रदेश में जितने भी बड़े हॉस्पिटल हैं! उन सभी को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जायेगा! अब जो मरीज गंभीर बीमारियों से लड़ रहे थे! उन को काफी राहत मिलेगी! पहले यदि गरीब परिवारों में लोगों को कोई गंभीर बीमारी हो जाती थी! तो वह पैसे न होने की वजह से इलाज नहीं करवा पाते थे!
अब प्रदेश में बड़े अस्पतालों को जोड़ने की मुहिम चलेगी! जिस के भीतर उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जायेगा!
Ayushman Bharat Prdhanmantri Jan Aarogya Yojana को 23 Sep को चार साल पूरे होने जा रहे हैं! अभी इस योजना से प्रदेश के 3140 अस्पताल सूची बद्ध है! जिस में 2031 Private और 1109 Government Hospital शामिल है! जिस में तमाम अस्पतालों में योजना के भीतर बहुत ही अच्छा काम किया है! लेकिन कुछ अस्पताल Register होने के पश्चात भी ज्यादा इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं! पिछले दिनों में Central Government ने जो अस्पताल अच्छे से काम नहीं कर रहे हैं! उन को योजना से हटाए जाने के भी आदेश दिए हैं!
यह भी पढ़ें: RRB Group D Exam Answer Key 2022
आपको बता दें की 15 Sep से प्रदेश में इस योजना के भीतर नए पैकेज लागू कर दिए गए हैं! पहले की अपेक्षा 365 नए पॅकेज को ऐड किया गया है! General Ward, ICU, Ventilator से ले कर के तमाम इलाजों और जांचों के रेटो में भी बढ़ोत्तरी की गयी है!