Table of Contents
Bank Of Baroda Zero Balance Account Open 2022
Bank Of Baroda Zero Balance Account Open 2022: दोस्तों यदि आप Bank Of Baroda में Zero Balance Account खुलवाना चाह रहे हैं! तो आप बहुत ही आसानी से अपना Zero Balance Account खुलवा सकते हैं! आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने वाली हूँ! इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी! आप घर बैठे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से अपना Zero Balance Account खोल सकते हैं!
Who can open a Zero Balance Account Bank Of Baroda?
यदि आप घर बैठे Bank Of Baroda में अपना Jan Dhan Account खोलना चाहते हैं! तो इस के लिए आपके आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए! यदि आप के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक है! और आप के पास में आपका Pain Card है! तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपना Bank Of Baroda में Zero Balance Account खोल सकते हैं!
Benefits of Bank Of Baroda Zero Balance Account?
प्यारे दोस्तों आप को बता दें यदि आप अपना जन धन अकाउंट बैंक ऑफ़ बडौदा में खुलवाते हैं! तो आपको सरकार की तरफ से दी जाने वाली बहुत साड़ी योजनाओं का लाभ दिया जाता है! और आपको अपने जीरो बैलेंस अकाउंट में बैलेंस मेन्टेन करने की भी जरूरत नहीं है! इस अकाउंट में सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है! इस अकाउंट को आप घर बैठे मोबाइल के माध्यम से भी इस्तेमाल कर सकते हैं! आप UPI और Net बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं! आप Phone Pay, Google Pay चलाना चाहते हैं! तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं! स्कालरशिप वगैरा भी आप इस अकाउंट पर प्राप्त कर सकते हैं! इस अकाउंट पर आपको सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ दिया जाता है!
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh PMAY Gramin New List 2022
Documents required to open Bank of Baroda 0 Balance Account?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ई मेल आई डी
- मोबाइल नंबर
- ब्लू या ब्लैक कलर का पेन (विडिओ KYC के लिए)
- A4 साइज वाइट पेपर (विडिओ KYC के लिए)
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन (विडिओ KYC के लिए)
- Aadhar card
- pan card
- E mail ID
- mobile number
- Blue or Black color pen (for video KYC)
- A4 size white paper (for video KYC)
- Good internet connection (for video KYC)
Process of BOB Zero Balance Account Opening?
यदि आप Bank Of Baroda में अपना Zero Balance Account खोल रहे हैं! तो आप दो चरणों में ओपन कर पाएंगे!
- सबसे पहले आपको Zero Balance Account बैंक ऑफ़ बडौदा के भीतर खोलना होगा!
- इसके बाद Successfully Account Number मिल जाने के बाद!
- आपको Bank Of Baroda में आपको अपनी Video KYC पूरी करवानी होगी!
- जब तक आप Bank Of Baroda में अपना Video KYC नहीं करते हैं! तब तक आपका Account Complete नहीं होता है!
- जब आप Video KYC कम्प्लीट कर लेते हैं! तभी आपका अकाउंट कम्प्लीट माना जाता है!
- Video KYC पूरी होने के बाद ही आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर पाते हैं!
Bank Of Baroda Zero Balance A/C Open? (Open Bank Of Baroda Online Account)
- सबसे पहले आपको Bank Of Baroda Zero Balance Account ओपन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है!
- इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको Digital Account का एक Option दिखाई देगा!
- जिसे आपको क्लिक करना होगा!
- फिर आपके सामने एक Application Form खुल कर के आएगा!
- जिस में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढना होगा!
- सबसे पहले अपनी E-Mail ID दर्ज करे! और अपनी Email ID Verify करें!
- फिर आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर इंटर करना होगा!
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा! जिसे आपको OTP Box में दर्ज करना होगा!
- फिर आपको नीचे बताये गए Options पर चेक मार्क लगाना होगा!
- इसके बाद आधार कार्ड नंबर इंटर है! फिर उस को OTP से Verify करना होगा!
- यह आपके आधार कार्ड से आपकी सभी डिटेल्स को ले लेगा!
- फिर आपको अपने पैन कार्ड की कुछ डिटेल्स देनी होंगी और कुछ ब्रांच की डिटेल्स देनी होंगी!
- आपका फॉर्म Successfully भरने के बाद आपका बैंक ऑफ़ बडौदा में Zero Balance Account ओपन कर दिया जायेगा!
- इसके बाद आपका Account Number और सभी डिटेल्स को आपकी E-मेल पर भेज दिया जायेगा!
- आपका डेबिट कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा!