Table of Contents
Azadi Ka Amrit Mahotsav
Azadi Ka Amrit Mahotsav: सरकार ने राष्ट्रगान के माध्यम से आजादी के जश्न मनाने के लिए एक Website लॉन्च की है! इस Website पर जाकर आप अपना Video Upload कर सकते है! भारत का राष्ट्रगान, जिसको गाते समय सभी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है! वहीं राष्ट्रगान इस बार इतने लोग गाएंगे कि New Record बन सकता है! सरकार ने इसके लिए एक मंच दिया है! जहाँ आप राष्ट्रगान Record करके Send कर सकते है!
Azadi Ka Amrit Mahotsav में आप इसका हिस्सा कैसे बनें
Azadi ka Amrit Mahotsav में इसका हिस्सा बनने के लिए आपको सबसे पहले इस https://rashtragaan.in/ वेबसाइट पर जाना होगा! और वेबसाइट पर आपको राष्ट्रगान Record करना है! Website लॉन्च होने के बाद, लोगों ने इस पर अपने Video Record करने शुरू कर दिए है!
सभी को मिलेंगे यह दो मौके
जिसका राष्ट्रगान का बेहतर वीडियो बनेगा उसको दो बड़े मौके मिलेंगे! पहला उन्हें भारत के नामी गीतकार और संगीतकार के साथ नए गाने में आने का मौका मिलेगा! दूसरा सबसे बेहतर 100 Video TV, Radio और Youtube जैसे Social Media Platform पर रिलीज किए जाएंगे!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/iibf-certificate-download-2021/
rashtragaan.in Website पर Video कैसे Upload करें
- सबसे पहले आप https://rashtragaan.in/ पर आप जाएँ!
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको 3 Option (Step) मिलेंगे!
- First Step में अपना नाम और अन्य जानकारी फिल करें!
- Second Step में खड़ें होकर राष्ट्रगान Record करना है!
- Third Step में बनाए गए Video को अपलोड करें
- इसके बाद अपना Certificate Download करें!