Ayushman Card Yojana Ke Laabh
Ayushman Card Yojana Ke Laabh: दोस्तों आज भी हमारे देश में बहुत सारे लोग सेसे हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! इनकी आर्थिक रूप से मदद करने के लिए हमारे देश की राज्य और केंद्र सरकारे अपने-अपने स्टार पर कई प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाते रहते हैं! इन योजनाओं में आवास योजना, रोजगार योजना, पेंशन योजना, बीमा योजना जैसे कई प्रकार की योजनाए शामिल है! इन योजनाओं में शामिल एक योजना है! आयुष्मान भारत योजना, दोस्तों यह एक स्वास्थ्य योजना है! इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है!तो दोस्तों आज हम आप सभी को इस योजना के भीतर मिलने वाले लाभों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं!
What is the Ayushman Scheme
दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें इस योजना के भीतर पात्र लोगों का Free में 5 लाख रूपये तक का इलाज किया जाता है!योजना के भीतर पात्र लोगों के पहले आयुष्मान कार्ड बनाये जाते हैं! इस के बाद कार्ड होल्डर इन्ही कार्ड के माध्यम से सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना फ्री में 5 लाख रूपये तक का इलाज करवा सकते हैं!
इस योजना को सरकार के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू किया गया है! जहां सेंट्रल गवर्नमेंट ने इस योजना की शुरुआत की है! वहीँ कई अन्य राज्य सरकार भी इस योजना से जुड़ गयी हैं! मौजूदा समय में इस योजना का लाभ काफी बड़ी संख्या में लोग उठा रहे हैं!
यह भी पढ़ें:Birth Certificate Online Application Process Big Update 2023
Ayushman cards are made for eligible people:-
- दोस्तों यदि आप आयुष्मान कार्ड से जुड़ना चाह रहे हैं! तो इस के लिए सब से पहले इस की पात्रता चेक करनी होगी!
- आप को अपनी पात्रता चेक करने के लिए Official Portal pmjay.gov.in पर जाना होगा!
- यहां पर आप को Am I Eligible वाले विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
- अब आप के इसी मोबाइल नंबर पर क OTP आएगा! जिसे आप को OTP Box में दाल कर के Verify करना होगा!
- इस के बाद आप को सामने दिख रहे 2 विकल्पों में से पहले वाले में अपना राज्य सेलेक्ट कर ले!
- दुसरे विकल्प में अपना राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे!
- इस के बाद आप को Search के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप अपनी पात्रता को चेक कर पाएंगे!