Ayushman Card Yojana: गाँधी जयंती पर UP के इस शहर में होगी आयुष्मान सभा, विवतरित किये जाएंगे कार्ड
Ayushman Card Yojana: गाँधी जयंती पर UP के इस शहर में होगी आयुष्मान सभा, विवतरित किये जाएंगे कार्ड:दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को जिले के हर गांव में आयुष्मान सभा होगी ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के अनुसार जांच की जाएगी! अपने बच्चों का समय से पूरा टीकाकरण करने वाले माता-पिता को सम्मानित किया जाएगा! अपने कार्ड बनाने के बारे में भी बताया जाएगा! टीवी कैसे सहित और बीमारियों के बारे में जागरूकता के साथ ही स्क्रीनिंग की जाएगी!
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पाठ सारथी सेन शर्मा ने जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और पंचायती राज अधिकारियों को इस में निर्देश दिए हैं! इसमें सभा में आने का घर-घर आमंत्रण देने को कहा गया है! इसके लिए गांव में प्रभारी प्रभात फेरी निकल जाएगी! लोगों खुद अपने कार्ड बनाने के बारे में बताया जाएगा! इसके लिए आयुष्मान पोर्टल पर beneficiary.nha.in पर लॉगिन कर अपना आयुष्मान कार्ड खुद बना सकते हैं! प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके भी गोल्डन कार्ड बना सकते हैं!
यह भी पढ़ें:How To Download Ayushman Card Without OTP: बिना OTP के आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे