Ayushman Card News: आयुष्मान कार्ड बनाने में आया बड़ा बदलाव, जाने अब कैसे करना है अप्लाई

0
528
Ayushmaan Card 123

Ayushman Card News: आयुष्मान कार्ड बनाने में आया बड़ा बदलाव, जाने अब कैसे करना है, अप्लाई

Ayushman Card News: आयुष्मान कार्ड बनाने में आया बड़ा बदलाव! जाने अब कैसे करना है अप्लाई: दोस्तों आप सभी को बता दें आयुष्मान कार्ड को ले कर! काफी बाड़ा बदलाव सामने निकल कर के आ रहा है! जिस को जानना आप के लिए काफी जरूरी  हो गया है! दोस्तों बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है! की अब से घर घर जा कर के आयुष्मान कार्ड बनवाये जायेंगे!

भारत सरकार September माह से आयुष्मान भव अभियान शुरू करने जा रही है! जिस के भीतर आप के द्वारा आयुष्मान 3.0 प्रोग्राम किया जायेगा! अब घर घर जा कर के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे! गांवों और नगरों, स्कूलों में आयुष्मान सभा के आयोजन होंगे! इस प्रकार जो गांव पूरी तरह संतृप्त हो जायेगा! उसे आयुष्मान ग्राम घोषित किया जायेगा! ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सत्यापित कर के उपलब्ध करवाए गए डाटा के आधार पर ही लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा! राज्य सरकार जिन परिवारों को सत्यापित कर के डाटा उपलब्ध करवाया जायेगा!

आयुष्मान कार्ड बनाने में आया बड़ा बदलाव, जाने अब कैसे करना है, अप्लाई

मंडाविया में बुधवार को Lucknow में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है! केंद्रीय मंत्री जी ने बैठक के दौरान कहा की अब हमें परिवार के साथ साथ प्रत्येक सदस्य का फोकस करना होगा! UP में Golden Card बनाये जाने में तेजी की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश में 6 करोड़ New Beneficiary जोड़े जाने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जाना चाहिए!

दोस्तों यहां अब तक 2.98 करोड़ कार्ड जारी किये जा चुके हैं! और 23.91 लाख लोगों  ने इस का लाभ लिया हुआ है! प्रदेश में इस योजना के भीतर अब तक 3148 का भुगतान किया गया है! कोई भी पात्रजन इस से वंचित न रहे साथ ही उन्होंने बताया की आयुष्मान भारत योजना ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों को जोड़ने का प्रयास किया जाए!

यह भी पढ़ें:CSC Child Aadhar Enrollment Center 2023 : 5 साल तक के बच्चे का आधार बनाने के लिए आधार केंद्र खोलकर कर सकते है अच्छी खासी कमाई