Ayushman Bharat Hospital List 2022

0
879
आयुष्मान भारत लिस्ट

Ayushman Bharat Hospital List 2022

Ayushman Bharat Hospital List 2022: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं! की आयुष्मान भारत्त योजना को आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रूपये तक का कैशलेस ट्रीटमेंट प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू शुरू किया गया था! इस योजना के भीतर तमाम सरकारी और गैर सरकारी हॉस्पिटल्स को Ampanel किया गया है! जिस के माध्यम से लाभार्थियों के द्वारा अपना फ्री इलाज करवा सकते हैं! Government के द्वारा इस List को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है! अब आपको आयुष्मान भारत लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! यदि आयुष्मान भारत लिस्ट को चेक करना चाहते हैं! तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढना होगा!

प्यारे दोस्तों यदि आप Ayushman Bharat Hospital List देखना चाहते हैं! तो आप Online Internet के माध्यम चेक कर सकते हैं! प्यारे दोस्तों आपको बता दें की आयुष्मान भारत योजना के भीतर सरकारी अस्पतालों के साथ साथ आवश्यक शर्तों को पूरा करने वाले प्राइवेट अस्पतालों को शामिल है!

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana 2022

इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 25 Sep 2018 को की गयी थी! इस योजना के भीतर Central Government के द्वारा देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जायेगा! आपको बता दें की इस योजना के भीतर 10 करोड़ से भी ज्यादा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने के लिए शामिल किया गया है!

PM Ayushman Bharat Hospital List

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की आयुष्मान भारत योजना में Government Hospitals के साथ साथ जरूरी शर्तों को पूरा करने वाले प्राइवेट अस्पतालों को भी दिया जायेगा! जिन परिवारों को सरकार के द्वारा जारी किये गए गोल्डन कार्ड प्राप्त हो चुके हैं! उन्हें इस योजना के भीतर लाभ पहुंचाने के लिए सम्बंधित विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट जारी की गयी है! इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना है!

Benefits of Ayushman Bharat Hospital List 2022

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट में जिन अस्पतालों का नाम आएगा आप उन्ही अस्पतालों में अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं! इस योजना का मुख्य उद्देश्य है गरीब परिवारों की स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं को दूर करना और बीमारी के चलते म्रत्यु दर को कम करना! इस योजना के भीतर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे उन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर के आर्थिक सहायता प्रदान करना है!

यह भी पढ़ें: Ration Card Latest Update राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी

Benefits and Features of Ayushman Bharat Scheme

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस योजना के जरिये देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 5 लाख रूपये तक का फ्री इलाज की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँगी! इस लिस्ट को आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं! इस के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! किसी कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे! इस से आपका श्रम, समय, और पैसे दोनों की बचत होगी! आपको बता दें की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास Golden Card होना  चाहिए! आयुष्मान भारत योजना आपके लिए insurance का काम करेगी! इस योजना का सञ्चालन स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा!

Who comes under Ayushman Bharat Yojana Rural?

आयुष्मान भारत योजना ग्रामीब के भीतर निम्नलिखित लोग आते हैं-

  • बेघर व्यक्ति
  • भूमिहीन परिवार
  • बंधुवा मजदूर
  • आदिवासी समुदाय
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के परिवार
  • वह परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष के बीच कोई व्यक्ति न हो!
  • वह परिवार जिस में कोई विकलांग जन हो
  • homeless person
  • landless family
  • bonded labor
  • tribal community
  • Scheduled Castes and Scheduled Tribes Families
    The family in which there is no person between 16 to 59 years.
  • family in which there is a disabled person

Who comes under PM Ayushman Bharat Yojana Urban?

  • धोबी आदमी
  • चौकीदार
  • कूड़ा बीनने वाले
  • यांत्रिक
  • मरम्मत कर्मी
  • बिजली मिस्त्री
  • घरेलू सहायिका
  • गार्डनर
  • सफाई कर्मचारी
  • शिल्पकार
  • दर्जी
  • चालक
  • कंडक्टर
  • रिक्शा चालक
  • निर्माण श्रमिकों
  • प्लंबर
  • वेल्डर
  • राज मिस्त्री
  • चित्रकार
  • सुरक्षा प्रहरी
  • दुकानदार
  • मोची आदि
  • washer man
  • watchman
  • Rag Pickers
  • mechanical
  • repair worker
  • electrician
  • domestic helpers
  • Gardner
  • Cleaners
  • Artisan
  • Tailor
  • Driver
  • conductor
  • rickshaw puller
  • construction workers
  • plumber
  • welder
  • Raj Mistri
  • painter
  • security guard
  • shopkeeper
  • cobbler etc.

Diseases covered under Ayushman Bharat Scheme

  • प्रोस्टेट कैंसर
  • डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
  • इंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
  • टिश्यू एक्स्पेंडर
  • करातिड NGO प्लास्टिक
  • बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
  • Skull Base सर्जरी
  • पुल्मोनोरी रिप्लेसमेंट
  • Laryngopharyngectomy
  • prostate cancer
  • double valve replacement
  • interior spine fixation
  • tissue expander
  • Karatid NGO Plastics
  • coronary artery replacement by bypass method
  • Skull Base Surgery
  • Pulmonary replacement
  • Laryngopharyngectomy

Diseases which are not covered under Ayushman Bharat Scheme

  • OPD
  • अंग प्र्त्यापोरण
  • व्यक्तिगत निदान
  • कास्मेटिक संबंधी प्रक्रिया
  • फर्टिलिटी सम्बन्धी प्रक्रिया
  • ड्रग रिहैबिलिटेशन
  • OPD
  • organ transplant
  • individual diagnosis
  • cosmetic procedure
  • fertility process
  • drug rehabilitation

How to Check Ayushman Bharat Hospital List Online?

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • फिर आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Hospital Tab पर Click करना होगा!
  • फिर आपको Find Hospital के Link को Click करना होगा!
  • इस Page में आपको कुछ डिटेल्स जैसे State, District, Hospital Type Speciality, Hospitals Name आदि को Select करना होगा!
  • इसके बाद आपको Search के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आपकी Screen पर हॉस्पिटल के बारे में साड़ी जानकारी ओपन हो कर के आ जाएगी!
  • Hospital की E-mail, Phone Number और हॉस्पिटल में दी जाने वाली सेवाएँ सारी जानकारियां आपको मिल जाएँगी!

Process to view Ayushman Bharat Suspended Hospital List

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आपको Hospital Tab पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको Find Hospital के Link पर Click करना होगा!
  • इसके बाद आपको Find Hospital के Link को Click करना होगा!
  • फिर आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Page में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियां ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • जिस में आपको Hospital ID, State, District, Application Satatus, और कैप्चा कोड भर कर के Search के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आपके सामने Hospital से जुडी जानकारी खुल कर के आ जाएगी!

hospital login process

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Menu Bar के Option को Click करना होगा!
  • फिर आपको Hospital Empanelment Module के Option को Click करना होगा!
  • इसके बाद आपको Hospital Login के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आपको अपना Hospital/Love Reference Number Paasword और Capcha Code दर्ज करना होगा!
  • फिर आपको लॉग इन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस तरह से आप Hospital Login कर सकते हैं!