Table of Contents
Atal Pension Yojana Application Form 2022
Atal Pension Yojana Application Form 2022: प्यारे दोस्तों मैं आप सभी को बता दूँ! की Atal Pension Yojana एक गारंटी पेंशन योजना है! इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधान mantri श्री नरेन्द्र modi जी के द्वारा! सन 2015 में की गयी थी! इस योजना के भीतर आवेदन करने वाले को जमा की गयो राशि! के अनुसार 60 वर्ष के पूरे हो जाने पर! 1000 से 5000 रूपये तक की आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में दी जाती है! योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का बचत खता Bank या Post Office में होना जरूरी है! योजना का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
What is Atal Pension Yojana
यह योजना एक गारंटी पेंश योजना है! इस योजना को 9 May 2015 को हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा की गयी थी! इस योजना को मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन देने के उद्देश्य से शुरू की गयी थी! PFRDA के आंकड़ों के अनुसार इस योजना के अंशधारकों की संख्या! 25 Aug 2021 तक 3.30 करोड़ पार हो चुकी है! 28 लाख से ज्यादा खाते इस योजना के भीतर खोले जा चुके हैं!
Eligibility For Atal Pension Yojana
- इस योजना के भीतर लाभ लेने वाले आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से कम! और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
- आवेदक के पास एक Saving Account Post Office/Saving Bank में होना चाहिए!
- आधार कार्ड
- Active Mobile Number
- Below 18 years of age of the applicant taking benefit under this scheme! And should not be more than 40 years!
- The applicant should have a Saving Account in the Post Office / Saving Bank!
- Aadhar Card
- Active Mobile Number
पेंशन की जरूरत क्यों?
यह पेंशन लोगों को एक मासिक आय प्रदान करता है! इस योजना का लाभ व्यक्ति को 60 वर्ष पूरे होने पर मिलता है! उस समय व्यक्ति की आयु के साथ उसके संभावित आय में हो रही कमी को पूरा करता है!
How much pension is available under Atal Pension Yojana
यदि आप अटल पेंशन योजना के भीतर अपना Account खुलवाते हैं! तो इसमें आपको हर महीने पेंशन का लाभ दिया जायेगा वह निर्भर करता है! आपके द्वारा जमा की गयी राशि पर!
- 1000 Monthly Pension के लिए Per Month आपको 42 रूपये जमा करना होगा!
- 2000 Monthly Pension के लिए Per Month आपको 84 रूपये जमा करना होगा!
- 3000 Monthly Pension के लिए Per Month आपको 126 रूपये जमा करना होगा!
- 4000 Monthly Pension के लिए Per Month आपको 168 रूपये जमा करना होगा!
- 5000 Monthly Pension के लिए Per Month आपको 210 रूपये जमा करना होगा!
यह भी पढ़ें: Paytm Earn Money Offer
Atal Pension Yojana के लाभ
इस योजना के भीतर निवेश करने वाले व्यक्ति को उनकी आयु 60 वर्ष! पूरी हो जाने के बाद पेंशिओं का लाभ दिया जाता है! Atal Pension Yojana के भीतर पेंशन की राशि लाभार्थी के द्वारा जमा की गयी राशि के उपर निर्भर करती है!
Important Documents
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- Aadhar Card
- age certificate
- residence certificate
- identity card
- bank account
- passport size photo
- mobile number
Atal Pension Yojna Withdrawal
- 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद आप पैसे की निकासी कर सकते हैं!
- ग्राहक को पेंशन निकासी के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी!
- यदि ग्राहक की म्रत्यु हो जाती है! तो पेंशन की राशी ग्राहक के पति या पत्नी को दी जाएगी!
- यदि दोनों की म्रत्यु हो जाती है! तो पेंशन कार्पस उनके नॉमिनी को लौटा ड़ी जाएगी!
- 60 साल से पहले की आप निकासी नहीं कर सकते !
Atal Pension Yojana Application Form 2022
Atal Pension Yojana का Account आप किसी भी बैंक में जा कर के खोल सकते हैं! अकाउंट ओपन करने के लिए आपको किसी भी राष्ट्रीय बैंक में जा कर के वहा से फॉर्म लेना होगा! फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा! इसके बाद आपको सभी Documents को अटैच कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा! आपके सभी डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करने के बाद आपका Account ओपन कर दिया जायेगा!
Online Form Apply कैसे करे
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
- जिस में आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को भर कर के सबमिट करें!
- अब आपके Register Mobile Number पर एक OTP आएगा!
- जिसे डाल कर के आपको वेरिफिकेशन करना होगा!
- अब आपको Bank से Related डिटेल्स को भरना होगा!
- Account Number और Address को Fill करते ही आपका Account Active हो जायेगा!
- इसके बाद आपको नॉमिनी और प्रीमियम भरने के बारे में जानकारी देनी होगी!
- इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए Form को साइन करना होगा!
- इस प्रकार आप योजना के भीतर Online आवेदन कर पाएंगे!