Arogya Mitras will give impetus to the Ayushman Bharat scheme in Bihar
Arogya Mitras will give impetus to the Ayushman Bharat scheme in Bihar: प्यारे दोस्तों आप को बता दें की बिहार राज्य में आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए और योजना को बेहतर बनाने के लिए सूबे के अनुमंडल और रेफरल अस्पतालों में आरोग्य मित्रों की जल्द ही भाली की जाएगी!
आपको बता दें की बिहार के सभी Subdivision & Referral Hospitals में भी आयुष्मान भारत योजना के तहत आरोग्य मित्र बहाल किये जायेंगे! सरकार ने Government Medical College Hospital and all district hospitals में आरोग्य मित्र की तैनाती कर दी गयी है! Next Step में Subdivision & Referral Hospitals में आरोग्य मित्र की तैनाती होने के बाद यह योजना और भी तेजी से चल पायेगी!
Subdivision & Referral Hospitals में आरोग्य मित्र की तैनाती का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को सुविधाओं का लाभ प्रदान किया किया जायेगा! ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों को सुविधावों का लाभ प्रदान करना है! और योजनाओं के क्रियान्वयन को और भी अच्छे ढंग से किये! जाने को ले कर के इस में काफी सहायता मिल पायेगी!
यह भी पढ़ें: IPPB CSP Registration Online 2022
प्यारे दोस्तों आप को बता दें की सूबे में लगभग 250 आरोग्य मित्रों को भाल किया जायेगा! राज्य के Medical College Hospital and District Hospitals में अभी तक लगभग 200 आरोग्य मित्र तैनात हैं! इसके अलावा Subdivision & Referral Hospitals में लगभग 250 आरोग्य मित्र बहाल होंगे! इनकी बहाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा Selected Beneficiary Facilitation Agency के माध्यम से होगी!