Table of Contents
Amul Product Franchise 2023 कैसे शुरू करें
Amul Product Franchise Kaise Shuru Kare 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! आज के समय में प्रत्येक वास्तु/प्रोडक्ट पर ब्रांड नाम होना जरूरी हो गया है! ब्रांड का नाम बाजार में किसी भी Product की विश्वसनीयता और महत्व को बाधा देता है! जिस से उस Product की मांग बाजार में और भी ज्यादा बढ़ जाती है! और लोग बिना किसी झिझक के आसानी से खरीद लेते हैं!
भारत में बहुत सारे ऐसे ब्रांड हैं! जिन में से एक ब्रांड जिस पर भारत के लोग बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं! लोग बिना कुछ सोचे हुए बहुत ही आसानी से खरीद लेते हैं! जिस का नाम है- Amul बता दें की यह world class Indian brand जो की दूध और दूध से बनने वाले तमाम products को बनाती है! दोस्तों आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से Amul Product Franchise के बारे में बताने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
दोस्तों बता दें की अमूल कंपनी की शुरुआत वर्ष 1946 में की गयी थी! बता दें की अमूल गुजरात के आणंद में है! जो की एक भारतीय डेयरी है! जोकि राज्य सरकार की सहकारी समिति है! जोकि गुजरात के Managed by Cooperative Milk Marketing Federation Limited द्वारा प्रबंधित एक सहकारी ब्रांड है! जो की आज के समय में काफी जानी पहचानी ब्रांड है! अभी Amul दूध से बने हुए काफी प्रोडक्ट्स बना रही है! जैसे-Milk, ghee, butter, curd, milkmaid, ice cream cheese etc.
Amul Product Franchise 2023
.दोस्तों अगर आप भी कम Investment में अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं! तो आप अमूल की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं! तो आज हम आप को फ्रेंचाइजी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! फ्रेंचाइजी का मतलब होता है, की आप किसी कम्पनी का ब्रांड इस्तेमाल करते हुए अपनी क्षेत्र या अपने दूकान में उन के Products को बेचना! इसी तरह से उस कम्पनी की कोई ब्रांच खोलने सम्बंधित उत्पादों को बेचने का कानूनी अधिकार रखना ही फ्रेंचाइजी लेना!
किसी भी कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप को उस कम्पनी के साथ अनुबंधन करना होता है! और साथ ही आप इस के लिए रोयल्टी देते हैं! अगर आप किसी कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं! तो आप सभी को Product व सभी जरूरी Services Company के द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाती हैं! बिलकुल उसी प्रकार व्यक्ति को Amul Preferred Outlet, Amul Railway Parlor and Amul Kiosk ओपन करने के लिए अमूल की फ्रेंचाइजी लेनी पड़ेगी! जिस के बाद वह अमूल के उत्पादों की बिक्री अपनी दूकान से कर सकते हैं!
Type Of Amul Franchise
- Amul Preferred Outlet or Amul Railway Parlor or Kiosk
- Amul Ice Cream Parlor
Amul Preferred Outlet or Amul Railway Parlor or Kiosk
इस में आवेदक को Railway Parlor या Amul Kiosk की फ्रेंचाइजी मिलती है! अगर आप किसी की फ्रेंचाइजी लेते हैं! तो आप का लगभग 2 से 2.50 लाख रूपये तक का खर्चा आएगा! इस पूंजी से आप को 25000 रूपये, Non refundable brand security के तौर पर जमा करने होंगे! और आप को renovation के लिए 1 लाख रूपये की लागत आएगी! इस के अलावा आप को other devices के लिए 75 हजार रूपये तक खर्च करने होंगे!
Amul Ice Cream Parlor
बता दें इस फ्रेंचाइजी के लिए आप को थोडा अधिक बजट रखना होगा! इस में आप को 5 से 6 लाख रूपये तक का खर्चा आएगा!आप को ब्रांड सिक्योरिटी के लिए 50 हजार रूपये जमा करने होंगे! और रेनोवेशन के लिए आप 4 लाख रूपये और Other Devices के लिए लगभग 1.50 लाख रूपये तक का खर्चा करना रहेगा!
Profit from Amul Products Franchise
दोस्तों यदि आप अमूल की फ्रेंचाइजी लेते हैं! तो आप को कम निवेश में भी अच्छा ख़ासा मुनाफा हो सकता है! प्रत्येक माह आप 5 लाख रूपये से ले कर के 10 लाख रूपये तक की बिक्री आसानी से कर पाएंगे! आप को इस में होने वाला मुनाफा आप की बिक्री किये गए प्रोडक्ट पर मिलने वाले कमीशन के आधार पर होता है प्रत्येक प्रोडक्ट पर आप को अलग अलग कमीशन मिलता है! इस कमीशन से मिलने वाला लाभ आप को पूरी तरह से आप का होगा! आप का अमूल फ्रेंचाइजी के लिए किसी प्रकार का शुल्क रोयालिटी/राजस्व कम्पनी से साझा करने की जरूरत नहीं है!
Important Documents For Amul Franchise
- आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड) में से कोई भी एक
- पते का प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल)
- बैंक अकाउंट
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- लीज अग्रीमेंट
- आवेदक की फोटो ग्राफ
- Any one of the identity card of the applicant (Aadhaar Card, Voter ID, PAN Card)
- Address Proof (Ration Card, Electricity Bill)
- bank account
- phone number
- E-mail ID
- lease agreement
- Photograph of the applicant
How to apply for starting Amul Products Franchise?
- सब से पहले आप को अमूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इस के बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहाँ पर आप को जनहित में जारी कुछ चेतावनी/सावधानियों के सम्बन्ध में पढने को मिलेगा!
- यहाँ पर आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में यह जानकारी पढ़ सकते हैं!
- इन्ही जानकारियों में आप सब से पहले To open Amul Parlour, Amul Distributor के रूप में नियुक्त के लिए व साथ ही Amul में नौकरी के लिए आवेदन सम्बन्धी जानकारी पढ़ सकते हैं!
- Amul Preferred Outlet or Ice Cream Scooping Parlor को ओपन करने के लिए आप 022-68526666 Number पर कॉल कर सकते हैं!
- इस Number पर आप सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं! यह नंबर सोमवार से शनिवार तक निर्धारित समय सीमा तक एक्टिव रहते हैं!
- फ्रेंचाइजी से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप [email protected] पर mail भी कर सकते हैं!
- फ्रेंचाइजी के लिए सब कुछ फ़ाइनल करने के बाद आवेदक को GCMMF Ltd के नाम से A security deposit by check or demand draft जमा करना होगा!
- सिक्योरिटी डिपाजिट के लिए RTGS/NEFT के माध्यम से अमूल कम्पनी द्वारा किसी भी प्रकार का लेन देन नहीं किया जाता है!