Table of Contents
Airtel Payment Bank Open Saving Account 2022
Airtel Payment Bank Open Saving Account 2022: प्यारे दोस्तों यदि आप Airtel Payment Bank में बचत खाता खोलना चाहते है! तो आज आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल के जरिये बताया जायेगा की आप Airtel Thanks App के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से Airtel Payment Bank में 0 Balance Account खोल सकते हैं! सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
How to open 0 balance account in Airtel Payment Bank
दोस्तों यदि आप अपना Airtel Payment Bank में अपना Saving Account खोलना चाहते हैं! तो आप बहुत ही आसानी से 5 मिनट के अन्दर अपना Saving Account खोल पाएंगे! इसके लिए आपके पास कुछ Documents होने जरूरी हैं! जो निम्नलिखित आपके पास होने चाहिए!
Documents required to open an account in Airtel Payment Bank
Airtel Payment Bank Saving Account खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, और आपका स्वयं का मोबाइल नंबर होना चाहिए!
यह भी पढ़ें: Punjab Bank Green Pin ATM Pin Set
How to open 0 balance account in Airtel Payment Bank
Airtel Payment Bank में Saving Account खोलने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक Mobile होना चाहिए! आप के फ़ोन में Airtel Thanks App होना चाहिए! इस अप्प के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट खोल सकते हैं!
Step By Process
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Airtel Thanks App को Install करना होगा!
- इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना होगा!
- इसके बाद आपको Open New Account के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के Get OTP के विकल्प को क्लिक करना है!
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको OTP Box में दर्ज करना है!
- इसके बाद आप सभी के सामने एक New Page Open हो कर के आएगा!
- इस Page में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियां ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इसके बाद आपको Select करना है! की आप कौन सा अकाउंट खोलना चाहते हैं!
- इसके बाद Submit के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!