Aadhar UCL Registration 2023: CSC Aadhar Update Center

0
2672

Aadhar UCL Registration 2023: CSC Aadhar Update Center

Aadhar UCL Registration 2023: CSC Aadhar Update Center: नमस्कार दोस्तों यदि आप एक CSC Vle हैं! और यदि आप CSC से Aadhaar Update का काम करना चाहते हैं! तो इस के लिए आप को CSC Aadhaar UCL रजिस्ट्रेशन करना होगा! या आप डायरेक्ट अपने स्टेट के आधार टीम से बात कर के  UCL Registration पूरा करवा सकते हैं! CSC UCL Registration कैसे करना है! Consent फर्म कैसे भरना है! Aadhaar UCL Software कहा से डाउनलोड  करना है! Aadhaar Software के लिए System Requirement क्या है! साथ ही CSC Aadhaar UCL Center से सम्बंधित  सम्पूर्ण जानकारी आप  को इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी!

CSC Aadhaar UCL Registration  करने के लिए  आप को CSC की Official Website https://eseva.csccloud.in/ucl/ को ओपन करना है! Official Website Open करने के  बाद आप को Home Page पर दिए गए Digital Sewa Connect के विकल्प को क्लिक करना होगा! इस के बाद आप के सामने UCL Registration Form का पेज ओपन हो कर के आ जायेगा! अब आप को इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा! सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा! फॉर्म को सब्मिट करने के बाद आप की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी! अब CSC के अधिकारी आप से कांटेक्ट करेंगे! और EA Request From For Operator_Supervisor.pdf के Process को पूरा करेंगे!

Aadhar UCL Registration Offline Process 

Aadhar UCL Registration Direct करने के लिए, आपको Aadhar Concent Form को भर कर के! अपने CSC State Team को Email या Whatsapp करना होगा! साथ ही Aadhaar Consent Form को CSC State Team को Speedpost भी करना होगा! Form EA Request From For Operator_Supervisor Associaion.pdf को कैसे भरना है! इस की जानकारी  नीचे दी गयी है!

Aadhar UCL Registration EA Request Form 2023 

EA Request From For Operator_Supervisor Associaion.pdf फॉर्म भी आप को वैसे ही भरना होगा! जैसा Samle Form भरा था! और इस के बाद में आप को EA Request From For Operator_Supervisor Associaion.pdf को अपने State Team Email कर देना होगा! और State Team को Speedpost! भी! इस के बाद आप की CSC Aadhar UCL प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!

CSC Aadhar UCL Center Requirement 

  • आधार एनएसईआईटी ऑपरेटर/पर्यवेक्षक प्रमाणपत्र
  • वीएलई बैंक बीसी कोड
  • वीएलई पुलिस सत्यापन (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • ऑपरेटर/पर्यवेक्षक ईआधार
  • यूआईडीएआई विशिष्टता के अनुसार यूसीएल के लिए लैपटॉप (न्यूनतम i3)
  • सिंगल फ़िंगरप्रिंट डिवाइस
  • सिंगल आईआरआईएस स्कैन डिवाइस
  • रंगीन मल्टीफ़ंक्शन प्रिंटर
  • सीएससी केंद्र में कम से कम 5 नागरिकों के बैठने का प्रतीक्षा क्षेत्र है
  • सीसीटीवी कैमरा
  • दिव्यांग ग्राहकों के लिए रैंप और व्हीलचेयर की उपलब्धता
  • स्टेटिक आईपी के साथ ब्रॉडबैंड और इंटरनेट कनेक्शन की उपलब्धता
  • टोकन प्रणाली/मशीन
  • केंद्र पर शौचालय सुविधा की उपलब्धता

CSC Aadhar UCL Laptop Configration 

  • असली विंडोज़ 7/8/10 32/64-बिट एसपी1 और यूएसबी हब वाला लैपटॉप
  • न्यूनतम 2Ghz
  • कोर i3 प्रोसेसर
  • 3 जीबी रैम
  • 260 जीबी एचडीडी
  • एकल फ़िंगरप्रिंट प्रमाणीकरण डिवाइस (मॉर्फ़ो की तरह)
  • डिजिटल कैमरा (लॉजिटेक सी 310 या 525)
  • रंगीन लेजर प्रिंटर
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी
  • चित्रान्वीक्षक
  • मुद्रित सुधार प्रपत्र

CSC Aadhar UCL Software Download Link 

CSC Aadhaar UCL Registration! Complete और Approve हो जाने के बाद! आपको UCL Software को Download और Install नहीं कर पाते तो आप को UCL Software को कहीं और से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है! CSC Team के द्वारा  आप को Software Download Link और Technical Support मिलेगा!

यह भी पढ़ें:PM Awas Scheme Registration Start 2023 : पीएम आवास योजना में आवेदन करने के लिए अपनाये यह सरल तरीका

CSC Working hours of Aadhaar Online Demographic Update Center

CSC Aadhar Online Demographic Update Center की कार्यदिवस सोमवार से रविवार सुबह 8:00 बजे से 6:00 बजे तक है! केवल राजपत्रित छुट्टियों के दिन ही Center को बंद रखा जायेगा!