Table of Contents
Aadhar Card Update: आवेदन के लिए नए फॉर्म जारी
Aadhar Card Update: आवेदन के लिए नए फॉर्म जारी: दोस्तों आप को बता दें की आधार कार्ड का इस्तेमाल एक जरूरी दस्तावेज के रूप में किया जाता है! क्योंकि आधार कार्ड बनवाते वक्त उँगलियों के निसान और आँखों के स्कैन जैसे बायोमेट्रिक जानकारी ली जाती है! जिस की वजह से यह हर जगह मान्य होता है! आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है! जिस की वजह से लगभग सभी काम अधूरे रहते है! इस लिए आधार कार्ड बनवाना सभी के लिए अनिवार्य हो गया है! यदि आप आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं!
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! आधार कार्ड बनवाने के लिए देश में तमाम जगहों पर आधार केंद्र स्थापित किये गए हैं! जब आप अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेण्टर पर जाते हैं! तो आप को सब से पहले वहां एक आधार फॉर्म दिया जाता है! जिस में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा! आप आधार कार्ड फॉर्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं!
How to fill Aadhaar Card Form?
आधार कार्ड फॉर्म को भरने के लिए आप को निम्न प्रकार से भरना होगा-
- सब से पहले आप को आधार कार्ड फॉर्म को डाउनलोड करना होगा!
- इस के बाद आप को फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल लेनी होगी!
- अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इस के बाद आप को हस्ताक्षर करने होंगे और अंगूठे के निशान लगाने होंगे!
Form Detail of Aadhar Card
फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा! जैसे- उस के माता-पिता का नाम अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में लिखना होगा! Date Of Birth वगैरा आप को ध्यान से भरनी होगी!
- आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय प्राप्त Pre-Enrollment संख्या!
- National Population Registration (NPR) Number
- आवेदक का फुल नाम
- आवेदक का लिंग, उम्र, जन्मतिथि
- स्थायी पता (its state, district, block, village and post office, pin code etc.)
- Application का Mobile Number और Email ID जो Present में Active हो!
- माता-पिता/पति का नाम और उस का आधार नंबर
- आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान
- बैंक अकाउंट की जानकारी!
यह भी पढ़ें: CSC HDFC FD, RD Booking 2022
How to apply for New Aadhar Card?
आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सब से पहले आप एप्लीकेशन फॉर्म को भरे इस के बाद आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जाए! आधार सेण्टर पर आप से बायोमेट्रिक जानकारी ली जाएगी! इस के बाद उँगलियों और आँखों को स्कैन किया जायेगा! अब आप को आवश्यक दस्तावेज के साथ में एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देना होगा!