Aadhaar Card सही करें घर बैठे 2022

0
737
Aadhaar Card अब
Aadhaar Card अब

Aadhaar Cardअब सही करें घर बैठे! और जाने इसके लाभ 

आधार कार्ड अपडेट कैसे करें – Aadhaar Card update जाने इसके फायदे दोस्तों आपको बता दे! कि आप अपने आधार कार्ड में घर पर बैठ करें!  कैसे ऑनलाइन करें साथ ही ऑनलाइन के द्वारा आधार कार्ड में कौन कौन से सुधार कर सकते है! की डेट में हर किसी के पास अपना आधार कार्ड एक id के तौर पर उपलब्ध होता है! जिसकी सहायता से आप छोटे काम से लगाके बड़े काम इसकी मदद से कर सकते हैं! दोस्तों सबकुछ जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े उम्मीद है! ये पोस्ट आपके लिए लाभकारी शाबित होने वाली है! यदि आपके आधार कार्ड में आपकी जन्म तिथि यानी की डेट आफ बर्थ तो  इसको आसानी से इसमें सुधार कर सकेंगे!

यह भी पढ़े- 

दोस्तों यदि आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि किसी वजह से गलत हो गयी है! और किसी काम के लिए किसी दुसरे व्यक्ति की id लगानी पड़ रही है! तो आप अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि आसानी से सही कर सकेंगे! इसके लिए आपको कुछ स्टेप  फोलो करने पड़ेंगे! इससे आसानी से आपने आधार कार्ड को सुधर सकेंगे!

जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए जरुरी दस्तावेज 

आपके पास कुछ कागजात होना जरुरी है! जिसके अनुसार आप यह साबित कर सकेंगे! की आपके आधार कार्ड में जो सुचना दी हुई है वो गलत है! जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट या किसी भी सरकारी! संस्थान द्वारा यूनिवर्सिटी द्वारा मार्कशीट! या अन्य किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट जिससे जन्मतिथि साबित की जा सके!

Aadhaar Card Update कैसे बदले डेट ऑफ बर्थ?

  • आधार कार्ड में आपनी जन्म तिथि को बदलने के लिए सबसे पहले आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • आपको अपना आधार कार्ड नंबर जो की नंबर रजिस्टर्ड है! ओ ही आपको डालना होगा उसी पे OTP अ जायेगा!
  • मोबाइल नंबर पर आए OTP को टाइप करना होगा! और सबमिट करना होगा!
  • आपको तिथि अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद भाषा को चुने!
  • आवश्यक दस्तावेज को चुने कि कौन कौन सी दस्तावेज लगेंगे!
  • दस्तावेज को सबमिट करने के बाद आपको URN नंबर मिल जायेगा URN नंबर जे सहारे! आप आपने आधार कार्ड के स्टेटस को जान पाएंगे!