Birth Certificate Correction Online जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें 2024

0
2300
Birth Certificate Correction Online जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें 2024

Birth Certificate Correction Online

Birth certificate online correction maharashtra,birth certificate correction form pdf,Birth certificate online correction karnataka,birth certificate update/correction form online: अगर आपने अपने घर में किसी का भी बर्थ सर्टिफिकेट बनवा रखा है! लेकिन आपने जो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया है! उसमे कोई गलती हो गयी है! अब आप उसमे उस गलती का सुधार करवाना चाहते है! आप ऑनलाइन ही जन्म प्रमाण पत्र में सुधार किस प्रकार से करवा सकते है! आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से स्टेप बाय स्टेप करके बर्थ सर्टिफिकेट में सुधार कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपने या अपने घर में किसी के भी जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन सुधार कर सकते है!

Birth Certificate Correction

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि आप सभी को पता होगा! Birth Certificate एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है! क्योंकि आज के समय में जन्म प्रमाण पत्र की मान्यता बहुत बढ़ गई है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से बर्थ सर्टिफिकेट में ऑनलाइन सुधार कर सकते है!

Birth Certificate Correction Online जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें 2024

जानें अब बर्थ सर्टिफिकेट में कहाँ से कराये सुधार

  • सबसे पहले आपको उस अस्पताल में जाना होगा! जिस अस्पताल से आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जारी हुआ है!
  • इसके बाद अब आपको यहाँ पर आने के बाद मुख्य अधिकारी से मिलना होगा!
  • और उनसे आपको Birth Certificate में सुधार हेतु निवेदन करना होगा!
  • इसके बाद अगर वह स्वीकृति देते है! तो आपके बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कर दिया जायेगा!
  • इस प्रकार से आप सभी बड़ी ही आसानी से अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करवा सकते है!

Birth Certificate Correction Online Kaise Kare

  • सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा!
  • होम पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आपको आमजन आवेदन प्रमाण भरें का आप्शन मिल जाएगा!

Birth Certificate Correction

  • आमजन आवेदन प्रपत्र भरें के आप्शन का चयन करें!
  • इसके बाद नये पेज की ओर जन्म प्रमाण के लिए आप्शन पर क्लिक करें!
  • अब अपने जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन करने के लिए पुराने आवेदन में संशोधन हेतु के आप्शन पर क्लिक करें!
  • अब अपने पुराने जन्म प्रमाण पत्र का रेफरेंस नंबर दर्ज करें!
  • अपना Password और कैप्चा दर्ज करें! इसके बाद आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी और संशोधन के विषय में जानकारी मांगी जाएगी!
  • अपेक्षित जानकारी दर्ज कर देने के बाद Submit पर क्लिक करें!
  • इस प्रकार से आपका संशोधन फॉर्म सफलतापूर्वक संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा!

यह भी देखें: https://vlenews.com/csc-se-pm-kisan-ekyc-kaise-kare/