Mobile Se Khasra Khatauni Kaise Nikale 2024: देखें यहाँ से पूरी जानकारी

0
135
Mobile Se Khasra Khatauni Kaise Nikale 2024: देखें यहाँ से पूरी जानकारी

Mobile Se Khasra Khatauni Kaise Nikale 2024

Mobile Se Khasra Khatauni Kaise Nikale 2024 : दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! की अब ऑनलाइन यानी आप मोबाइल पर भी जमीन का ब्यौरा देख सकते है! और आपको बता दें की भुलेख या खसरा खतौनी हो या फिर नक्शा आदि की जानकारी आप मोबाइल पर ही हासिल कर सकते है! इसके लिए आपको अब तहसील या ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है की कैसे आप सभी इसके लिए मोबाइल में खतौनी निकालनी होगी! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !

ऑनलाइन यूपी खसरा खतौनी ऐसे निकाले

  • ऑनलाइन यूपी खसरा खतौनी देखने के लिए सबसे पहले यूपी राजस्व सरकार द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल upbhuabhilekh.gov.in को open करें!
  • यूपी ऑनलाइन वेब पोर्टल open होने के बाद होम स्क्रीन पर सबसे पहले जनपद को सेलेक्ट करें!
  • जनपद सेलेक्ट करने के बाद तहसील ऑप्शन को सेलेक्ट करें!
  • उसके बाद जिस गाँव का खसरा खतौनी देखना चाहते है, उस गाँव को सेलेक्ट करें!
  • इसके बाद खसरा या खतौनी देखने का विकल्प आएगा. जिसमे आप खाता संख्या द्वारा खोजें या खाताधारी के नाम द्वारा खोजें दोनों में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करे!
  • उदाहरण के लिए खाताधारी के नाम द्वारा इस आर्टिकल में खसरा-खतौनी खोजें गए है!
  • नए पेज पर नाम का पहला अक्षर जैसे ही type करेंगे! उस अक्षर से शुरु होनेवाले सभी खाताधारी के नाम देखने को मिलेगा! जिसमे आप अपना नाम सेलेक्ट करें और उदाहरण देखें बटन पर क्लिक करें!
  • उपरोक्त प्रक्रिया में नाम सेलेक्ट और उदाहरण बटन को सेलेक्ट करने के बाद काप्त्चा verification का ऑप्शन मिलेगा जिसको फील कर continue करें!
  • कैप्चा कोड verify होने के बाद bhulekh खतौनी details open होगा!
  • इस पेज मे जमीन के मालिक के नाम के साथ-साथ  निवास, खसरा नंबर आदि details देखने को मिलेगा!
  • आपके स्क्रीन बोर्ड पर जो खाता दिखेगा वो अप्रमाणित है! क्योंकि आपको प्रमाणित या हस्ताक्षर किये हुए प्रति की नक़ल प्राप्त करने के लिए राजस्व भूमि कार्यालय जाना पड़ेगा! तब आपको स्टाम्प लगा खाता प्राप्त होगा!

इस प्रकार से अब बिना किसी भी परेशानी के आप यूपी या अन्य भी जिले की खसरा खतौनी निकाल सकते है और इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते! हमने आपको इसमें पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे दी है !

यह भी पढ़े : Mobile Se Aadhar Card Kaise Download Kare 2024 : मोबाइल से घर बैठे ऐसे करे आधार कार्ड डाउनलोड