LPG Cylinder Price: 800 रूपये सस्ता LPG Gas Cylinder
LPG Cylinder Price: 800 रूपये सस्ता LPG Gas Cylinder:दोस्तों! एलपीजी गैस सिलेंडर प्राइस 1 दिसंबर को कामर्शियल इस्तेमाल वाले! 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में! ₹21 की बढ़ोतरी हुई है! इस बढ़ोतरी के बावजूद एक बड़े वर्ग के लिए अब भी राहत भरी खबर निकालकर के आ रही है! जैसे बता दे की घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है!
बता दें कि यह सिलेंडर 14.2 किलोग्राम का होता है 19 किलोग्राम के एक कमर्शियल एलपीजी की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 179650 और मुंबई में 1749 रुपए हो गई है वही 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत अभी देश की राजधानी दिल्ली में ₹900 ₹3 के स्तर पर है इस हिसाब से देखें तो घरेलू सिलेंडर अभी कमर्शियल के मुकाबले 893.50 रुपए सस्ता है बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर होटल और रेस्टोरेंट जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल किया जाता है!
There was a cut of Rs 2LPG Cylinder PriceLPG Cylinder Price00 in August
दोस्तों बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी वर्ष अगस्त महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹200 की टी की थी इस कटौती के बाद 30 अगस्त 2023 से देवघर के सभी बाजारों में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹200 कम हो गई थी! दिल्ली में इस निर्णय से 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपएप्रति सिलेंडर से घटा करके 903 रुपए प्रति सिलेंडर कर दी गई थी! जो अभी लागू है इसका फायदा 9 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को मिल रहा है! इस कटौती के बाद दिल्ली में लाभार्थी के लिए प्रभावी कीमत 73 रुपए प्रति सिलेंडर है! हालांकि बाद में लाभार्थियों को ₹100 की अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है! इस कटौती के बाद लाभार्थियों को 603 रुपए सिलेंडर मिल रहा है!
यह भी पढ़ें:How To Make SSO ID, New SSO ID Kaise Banaye