Table of Contents
Axis Bank Zero Balance Account Opening 2023
Axis Bank Zero Balance Account Opening 2023: दोस्तों यदि आप अपना सेविंग अकाउंट एक्सिस बैंक में ओपन करना चाहते हैं! तो दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से Axis Bank Zero Balance Account Opening 2023 के सभी Complete Steps बताने वाले हैं! Axis Bank Saving Account Video KYC के माध्यम से ओपन किया जा सकता है! Account Open करने के लिए आप के पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं! जैसे- आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड! इस बैंक में आप को 100 से भी ज्यादा सुविधाएं दी जाती हैं! जिन का इस्तेमाल आप ऑनलाइन कर सकते हैं! यह बैंक आप को सब से फ़ास्ट सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है! Axis Bank में Online Saving Account ओपन करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है! आप घर बैठे Video KYC के माध्यम से अपना Account Open कर सकते हैं!
आप Axis Bank में Saving Account या तो आप Official Website पर रजिस्ट्रेशन कर के ओपन कर सकते हैं! या आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा कर के ओपन करवा सकते हैं!
How To Open Axis Bank Zero Balance Account
Axis Bank भारत में प्राइवेट सेक्टर का तीसरा सब से बड़ा बैंक है! जिस के भीतर आप डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से अपना घर बैठे सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं! दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को Step By Step Process बताएंगे की कैसे आप एक्सिस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है! Axis बैंक कैसा बैंक हैं! इस के अलावा एक्सिस बैंक में क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे, Eligibility क्राइटेरिया क्या है! क्या बेनिफिट्स मिलते हैं! और क्या क्या फीचर्स मिलते हैं! इन सब की जानकारी हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं!
what kind of bank is axis bank
एक्सिस बैंक प्राइवेट सेक्टर का तीसरा सब से बड़ा बैंक है! जिस के भीतर आप Digital Process के माध्यम से अपना घर बैठे सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं! दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Step By Step Process बताने वाले हैं! की आप Axis Bank में ऑनलाइन माध्यम से सेविंग अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं! साथ ही बताने वाले हैं की Axis Bank में Zero अकाउंट बैलेंस ओपन करने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी! Elegibility क्राइटेरिया बेनिफिट और फीचर क्या मिलते हैं! इन सब की जानकारी हम आप को इस आर्टिकल में देने वाले हैं!
What kind of bank is Axis Bank?
Axis Bank Private Sector का एक अच्छा बैंक है! इस बैंक को पहले UTI Bank के नाम से जाना जाता था! यह एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है! जिस का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है! इस बैंक की स्थापना 1993 में अहमदाबाद में की गयी थी! और अभी यह बड़ी और माध्यम आकार की कंपनियों SME और खुदरा व्यवसायों को वित्तीय सेवाएं भेजता है! 30 जून 2016 तक 30.81% शेयर प्रमोटरों और प्रमोटर समूह के स्वामित्व में है!
How To Open Axis Bank Zero Balance Account
- सब से पहले आप को Axis Bank की Official Website पर जाना होगा!
- अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इस के बाद कार्नर में 3 डॉट/मेन्यू बार को क्लिक करना है!
- अब आप के सामने कई सारे विकल्प ओपन हो कर के आ जायेंगे!
- इस के बाद आप को Explorer product के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर Account Section में Saving Account को Click करना होगा!
- इस के बाद आप के सामने एक और New Page ओपन हो कर के आएगा!
- जहां पर आप को Easy Access Digital Saving Account को Click कर के Open ऑनलाइन के विकल्प को क्लिक करे!
- फिर आप के सामने एक और Page ओपन हो कर के आएगा!
- जहां पर आप से इस अकाउंट के कुछ बेनिफिट्स के बारे में बताया जायेगा!
- इस के बाद आपको Easy Access को Select कर के Apply Now के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर कुछ Processing होगी और फिर Please Note का एक Popup आएगा आपकी स्क्रीन पर इस के बाद आप को Continue के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आप को Location की Permission को Allow कर देना है!
- इस के बाद आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- जहां पर आप को Pan Number और Aadhaar Number और अपने मोबाइल नंबर को Enter कर के Proceed के Button को क्लिक करना है!
- फिर Term and Condition को I Agree कर लेना है!
- इस के बाद आप के registerd Mobile Number पर एक OTP भेजा जाता है!
- जिसे आप को Enter करना रहता है!
- फिर आप के सामने एक New Page ओपन होगा!
- जहां पर आप को अपनी कुछ डिटेल्स personal, Family एड्रेस डिटेल्स भरनी रहेंगी!
- फिर पर्सनल डिटेल्स को इंटर करे जैसे-ईमेल आईडी, मटेरियल स्टेटस, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, Occupation Type, Source Fund Annual Income
Step 2
- सभी जानकारिया ध्यानपूर्वक भरने के बाद सेव के बटन को क्लिक करना है!
- इसके आज इसके बाद आपको फैमिली इनफॉरमेशन को इंटर करना है जैसे- पिता का नाम माता का नाम!
- फिर आपको अपनी नॉमिनी डीटेल्स को इंटर करना है जैसे- नॉमिनी नेम रिलेशनशिप डेट ऑफ बर्थ ऐड्रेस इसके बाद आपको ऐड्रेस डीटेल्स को इंटर करना है!
- फिर आपकी नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट करना है नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है!
- जिसके बाद आप एक नया पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको इसका अकाउंट की वीडियो केवाईसी करनी है!
- वीडियो केवाईसी करने के लिए स्टार्ट योर वीडियो केवाईसी के विकल्प को क्लिक करना है!
- वीडियो केवाईसी करने के लिए कुछ जरूरी बातों को पढ़ने के बाद प्रोसीड के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इसके बाद एक नया पेज ओपन हो करके आएगी जहां आपको क्लिक हेयर टू स्टार्ट योर वीडियो केवाईसी के विकल्प क्लिक करना है!
- इसके बाद एक्सिस बैंक का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा फिर आपकी एक सेल्फी पैन कार्ड की फोटो एक सिग्नेचर की फोटो ली जाएगी!
- इसके अलावा आपको एक लाइक सिग्नेचर करके दिखाने हैं उपरोक्त सभी डिटेल्स भरने के बाद आपकी वीडियो केवाईसी सक्सेसफुल हो जाएगी!
- वीडियो केवाईसी होने के बाद आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर सीआईएफ नंबर और अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड भेज दिया जाएगा!
- इस प्रकार से आप ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के माध्यम से एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे!
- अकाउंट को ओपनिंग करने में 10 से 15 मिनट का समय लग जाता है!
Eligibility to open Axis Bank Saving Account
- आप की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
- आप भारत के नागरिक होना चाहिए!
- आप के पास एक स्मार्टफोन एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए!
- आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड एक ब्रांच में अन्य बैंक अकाउंट नहीं होना चाहिए!
- You must be over 18 years of age.
- You must be a citizen of India.
- You must have a smartphone and a good internet connection.
- You must have KYC documents like an Aadhar Card, and PAN Card and not have any other bank account in the same branch.
यह भी पढ़ें:Ayushman Card App: आयुष्मान योजना का तीसरा फेज शुरू, अब मोबाइल पर मिल सकता है 5 लाख का बीमा