Bihar Rashtriya Parivar Labh Yojana 2023

0
328
eashtriy pariwaar laabh yojana

Bihar Rashtriya Parivar Labh Yojana 2023

Bihar Rashtriya Parivar Labh Yojana 2023:बिहार सरकार ने पारिवारिक सहायता के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत की हैं! जिस के लिए बिहार समाज कल्याण विभाग के द्वारा इस योजना की Official Notification जारी कर दी गयी है! इस योजना का नाम राष्ट्रीय  परिवार लाभ योजना है! योजना के भीतर BPL परिवार को लाभ मिलता है! इस योजना के भीतर सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है! इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जायेंगे! तो दोस्तों अगर आप भी राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना का लाभ लेना चाहते हैं! तो आप इस योजना का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं! इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए! यह सारी जानकारियां हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं!

What is Bihar Rashtriya Parivar Labh Yojana?

सामजिक सुरक्षा निदालय Bihar Government के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना के भीतर BPL परिवारों को Government के द्वारा लाभ दिया जाता है! अगर किसी BPL  परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत हो जाती है! तो गवर्नमेंट उन पर निर्भर लोगों की वित्तीय स्थिति के लिए इस योजना के भीतर लाभ प्रदान करती है! ताकि शोक शान्तपति परिवार को आर्थिक लाभ मिल सके! यदि आप भी इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर के लाभ प्राप्त कर सकते हैं!

Benefits of Bihar Rashtriya Parivar Labh Yojana 2023

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के भीतर आप को क्या लाभ मिलेगा! यह लाभ किस-किस को मिलेगा इस की जानकारी आप को नीचे आर्टिकल में देने वाले हैं! BPL परिवार के किसी कमाऊ सदस्य की अचानक मौत हो जाने पर सरकार शोक संतप्ति परिवार आश्रित को एकमुश्त 20,000  की आर्थिक मदद दी जाती है!

Bihar Rashtriya Parivar Labh Yojana 2023 Eligibility to avail benefits

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के भीतर किस किस को लाभ मिलेगा या लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए! इस की जानकारी हम आप को को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं!

  • इस योजना के भीतर बिहार के लोगों को ही लाभ दिया जायेगा!
  • 18 से 59 वर्ष के आयु  वर्ग के लोग  इस योजना का लाभ उठा सकेंगे!
  • योजना का लाभ केवल BPL धारको को उपलब्ध करवाया जायेगा!
  • योजना का लाभ शोक संतप्त परिवार /आश्रित को दिया जायेगा!

यह भी पढ़ें:Ayushman Card Eligibility Criteria Latest Update

Bihar Rashtriya Parivar Labh Yojana 2023 Important Documents

इस योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए आवेदन करते वक्त आप को कौन कौन  दस्तावेजों की आवश्यकता  जानकारी हम आप को नीचे जानकारी देने वाले हैं-

  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • BPL Card बैंक
  • अकाउंट की फोटोकॉपी
  • death certificate
  • Aadhar card
  • BPL Card Bank
  • Photocopy of account

Application Approval Process

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के भीतर प्राप्त आवेदन को प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा जाँच के उपरांत सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को भेजा जाता है! सहायक निदेशक के द्वारा जाँच के बाद आवेदन प्राप्ति की तिथि से 30 कार्यदिवस के भीतर आवेदन स्वीकृति कर दिया जाता है! मृतक के आश्रितों को अनुदान राशि उन के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में दी जाती है!