Mobile से Digital Health Card कैसे बनेगा : अब नए आयुष्मान कार्ड बनना हुए शुरू अपनाये यह आसान प्रक्रिया

0
11119
Mobile से Digital Health Card कैसे बनेगा : अब नए आयुष्मान कार्ड बनना हुए शुरू अपनाये यह आसान प्रक्रिया

अब मोबाइल से बनाये डिजिटल हेल्थ कार्ड जाने इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया 

Mobile से Digital Health Card कैसे बनेगा : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है! की आयुष्मान कार्ड से आप लोगो का मुफ्त में पांच लाख तक का इलाज किया जायेगा! और यह कार्ड अब दोबारा से ने बनना शुरू हो गए है! इसमें जिन लोगो के अभी तक कार्ड नही बने है! वे सभी लोग इसमें अपना आवेदन अपने मोबाइल से कर सकते है! यह कार्ड एक प्रकार से आपका बिमा है! और स्वास्थ्य की पहचान है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है! की आपको किस प्रकार से आवेदन करना है! और कौन कौन से लगेगे! दस्तावेज इसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

आयुष्मान कार्ड डिजिटल हेल्थ कार्ड का दूसरा नाम है! यह मिशन फिर से शुरू किया गया है! इसके अंतर्गत मिलने वाले डिजिटल हेल्थ कार्ड से मरीजो को पर्ची से भी छुटकारा मिल जायेगा! और आपकी पूरी जानकारी इसी कार्ड में फीड कर दी जाएगी! जिससे आपको इलाज कराने के समय कुछ बताने की जरुरत नहीं होगी!

भारत सरकार ने स्वास्थ्य पहचान पत्र को बहुत मजबूत कार्ड बना दिया है! इससे कोई भी गरीब इलाज की वजह से अपनी जान को नहीं खोएगा! इसकी मदद से मरीज अपना किसी भी हॉस्पिटल में जाकर अपना पूरा ट्रीटमेंट करवा सकते है! इसमें नागरिकों के Digital Health Card में मौजूद चिकित्‍सा रिकार्ड को कोई भी डॉक्‍टर अथवा अस्‍पताल देख नहीं पायेगा! रिपोर्ट देखने के लिये मरीज के रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP की जरूरत पड़ेगी!

डिजिटल हेल्‍थ कार्ड में 14 अंकों का यूनिक नंबर होगा! जो किसी धारक की पहचान को स्‍पष्‍ट करेगा! इसमें व्‍यक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य रिकार्ड, जांच, डॉक्‍टर, इलाज तथा चिकित्‍सा जांच रिपोर्ट की जानकारियां मौजूद रहेंगीं!

यह भी पढ़े : खुशखबरी मुख्यमंत्री देने जा रही है सभी कन्याओ को 15000 रुपये: जल्द ही करे यह काम अपनाये यह आसान तरीका

डिजिटल हेल्थ कार्ड मोबाइल से कैसे बनेगा (How to make digital health card from mobile)

डिजिटल हेल्थ कार्ड अप्लाई ऑनलाइन : इसमें हम आपको बता दें! की किस प्रकार से आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया अपनानी है! और क्या दस्तावेज अपलोड करने होंगे! इसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा !

  • सबसे पहले आपको NDHM की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • हमने आपको इसका लिंक दे दिया है आप लोग इस पर क्लिक कर देना होगा !
  • अब आपको वेबसाइट के पंजीकरण पेज पर जाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ! Create Health ID का Option दिखाई देगा!
  • अब आपका डिजिटल  हेल्थ आईडी कार्ड बनाने का ऑनलाइन प्रोसेस शुरू हो चूका है !
  • अब आपको यहाँ पर अपना आधार नंबर फिल करे ! और इसका अपना कैप्चा कोड भरना होगा !
  • अब आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा! आप इसे सामने दिखाई दे रहे बॉक्‍स में इंटर करें!
  • यह करने के बाद आपका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा !
  • अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो बिना आधार के ही दूसरा मोबाइल नंबर आप्शन भी चुन सकते है !
  • अगर आपके पास अगले पेज पर प्रोफाइल सम्बन्धी भरनी होगी !
  • पिता का नाम फिल करना होगा !
  • माता का नाम दर्ज करना होगा !
  • आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी !
  • अपना स्थायी पता फिल करना होगा !
  • इसके बाद आपको सबमिट कर देना होगा !

Mobile से Digital Health Card कैसे बनेगा : अब नए आयुष्मान कार्ड बनना हुए शुरू अपनाये यह आसान प्रक्रिया

App से Health आईडी कार्ड कैसे बनाये 

  • यह एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है !
  • एप्प डाउनलोड हो जाने के बाद आपको creat your health id now के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर चुनना होगा !
  • इसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी !
  • अब आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा !
  • इसमें आपको PHR पता बन जाने के बद इसे सबमिट कर देना होगा !
  • इसके बाद आप इसको सेव भी कर सकते है !

हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा बताये गए! इस आसान तरीके से सम्पूर्ण प्रोसेस आपको इसका अच्छे से पता हो गया होगा ! की कैसे आपको डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनेगा! और कौन से दस्तावेज़ लगेगे इसको बनवाने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है !