Gram Panchayat Awas New List 2023 मोबाइल से पता करे गांव में किस किस का आवास आया
Gram Panchayat Awas New List 2023 मोबाइल से पता करे गांव में किस किस का आवास आया: दोस्तों बता दें को गोवर्नमेंट की तरफ से ग्राम पंचायत आवास की नयी लिस्ट जारी कर दी गयी है! जिस में काफी सारे गरीब परिवारों के नाम आये हुए हैं! यदि आप स्वयं से अपना नाम लिस्ट में देखना चाह रहे हैं! तो आप को आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in को पर जा कर के घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से चेक कर सकते हैं!
दोस्तों बता दें आज भी देश में बहुत सारे ऐसे परिवार हैं! जिन को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है! उन को 2023 में इस योजना का लाभ अवश्य मिल जायेगा! लेकिन दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं! जिन को प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना New List को चेक करने का तरीका नहीं पता होता है! इस लिए Government ने Portal Lunch किया है! जिस के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से गांव की आवास लिस्ट को चेक कर सकते हैं!
How many houses have come in the village, how to know from mobile?
- सब से पहले आप को अपने गांव की New Awas List Check करने के लिए सरकार की Official Website pmayg.nic.in पर जाना होगा!
- इस के बाद आप के सामने वेबसाइट का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को Stateholders के विकल्प में जाना होगा!
- अब आप के सामने IAY/PMAYG Beneficiary का विकल्प खुलेगा!
- जिसे आप को Select करना होगा!
- अब आप के सामने एक और नया Page Open हो कर के आएगा! जिस में आप को दाएं साइड में
- Advanced Search के विकल्प को Select करना होगा!
- फिर ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट को चेक करने करने का फॉर्म खुलेगा!
- जिस में आप को सब से पहले State, District, Block, Gram Panchayat Select करना होगा!
- इस के बाद आप को अपना Name, Father’s Name, BPL Number, Account Number भर कर के सर्च के बटन को क्लिक करना होगा!
- अब आप के गांव में जितने लोगों का आवास आया हुआ होगा!
- सभी के नाम की लिस्ट ओपन हो कर के आ जाएगी!
यह भी पढ़ें:e-RUPI Digital Currency