India Post GDS Bharti 2023 टोटल 30041 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन ऐसे करे आवेदन

0
1183
GDS Bharti 2023

India Post GDS Bharti 2023

India Post GDS Bharti 2023:भारतीय डाक विभाग के द्वारा भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण डाक सेवा (GDS) शाखा Postmaster (BPM) और assistant branch postmaster के टोटल 30041 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी की गयी है! ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं! वे 03/08/23 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! ऑनलाइन आवेदन आप https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जा कर के आवेदन कर सकते हैं! चयन-प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी! इस भर्ती के लिए आवेदन आप 23/08/23 तक कर सकते हैं!

Application fee

General/OBC- 100/- Rs 

SSC/ST/दिव्यांग- शून्य/-Rs 

महिला- शून्य/-Rs

परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड- डेबिट कार्ड/क्रेडिट/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

General/OBC – Rs.100/-

SSC/ST/Divyang- Nil/-Rs

Female- Nil/-Rs

Mode of Payment of Exam Fee- Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ Bank Challan

Age Limit – 23/08/2023

न्यूनतम आयु- 18 वर्ष

अधिकतम आयु-40 वर्ष

Minimum Age – 18 Years

Maximum Age-40 Years

नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी!

यह भी पढ़ें:Fastag New Rules टोल टैक्स के अलावा यहाँ भी इस्तेमाल होगा Fastag

India Post GDS Recruitment 2023 Application Process

दोस्तों यदि आप India Post GDS के लिए योग्य हैं! और आप इस के लिए Online आवेदन करना चाह रहे हैं! तो आप को इस भर्ती में आवेदन करने से पहले ग्रामीण डाक सेवा भर्ती नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें!

  • आवेदन करने के लिए सब से  पहले आप को Official Website पर जाना होगा!
  • आवेदन करते वक्त Important Documents जैसे- Marksheet, Identity Card, Address Details, Your Photo, Signature, ID Proof Like – Aadhar Card/PAN Card आदि अपने पास अवश्य रखें!
  • इस के बाद नीचे दिए गए Online आवेदन के विकल्प को क्लिक करे!
  • अब आप को पहले चरण में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा!
  • दुसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन के लिए मांगी गयी सभी जानकारियों को देना होगा!
  • तीसरे चरण में आप को India Post GDS भर्ती फीस जमा करनी होगी! जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं!
  • लेकिन इससे पहले आप को यह देख लेना होगा की आप के द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई त्रुटि तो नहीं है!
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद  आवेदन को सब्मिट  कर के उसका प्रिंट अपने पास अवश्य रख लें!