Free TCS Government Online Course With Certificate: TCS दे रहा है फ्री में सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका

0
773
TCS Certificate

Free TCS Government Online Course With Certificate: TCS दे रहा है फ्री में सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका

Free TCS Government Online Course With Certificate: TCS दे रहा है फ्री में सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका: दोस्तों डिजिटल सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं! तो TCS और भारत सरकार के द्वारा आपसी सहयोग से कुछ Free Online Certificate को शुरू किया गया है! जिसे आप घर बैठे कर के अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं! और आप अपने करियर बूस्ट कर सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से Free TCS Government Online Course With Certificate के बारे में बताने वाले हैं!

बता दें Free TCS Government Online Course With Certificate के भीतर Enrollment करने के लिए आप के पास एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए! साथ ही आप के पास ईमेल आईडी भी होनी चाहिए! ताकि आप को रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत न हो और आप बहुत ही आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर पाए!

प्रमाणपत्र के साथ निःशुल्क टीसीएस सरकारी ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आवश्यक उपकरण

  • आप के पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए!
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए!
  • इन्वेस्टर सेटअप होना चाहिए!
  • You must have a laptop or computer.
  • Must have a good internet connection.
  • Must have investor setup.

यह भी पढ़ें: E-Shram Card Rs 3000 Pension Yojana पहली क़िस्त जारी

प्रमाणपत्र के साथ निःशुल्क टीसीएस सरकारी ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

  • Free TCS Government Online Course With Certificate में Enroll करने के लिए सब से पहले आप को इस की Official Website पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को TCS iON Free Course and Certification के कई विकल्प मिलेंगे!
  • जिस में आप को अपने मनपसंद विकल्प को सेलेक्ट करना होगा!
  • अपने मनपसंद विकल्प व कोर्स को सेलेक्ट करने के बाद आप को एक ज्वाइन का विकल्प मिलेगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने एक Popup ओपन हो कर के आएगा!
  •  इस के बाद आप को यहां पर मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को पोर्टल में लॉगिन करना होगा!
  • पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आप को अपनी प्रोफाइल क्रिएट करना होगा!
  • Last में आप को Join Course Now के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप का कोर्स शुरू हो जायेगा! जिसे आप आसानी से पूरा कर के सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे!