CBSE 10th और 12th Result 2023: देखें कब तक आयेगा रिजल्ट

0
275
CBSE 10th और 12th Result 2023: देखें कब तक आयेगा रिजल्ट

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट डेट, Time और Toper लिस्ट से जुड़ी बड़ी खबर

CBSE 10th And 12th Result 2023: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा board (CBSE) द्वारा मई में जारी करने कि संभावना लग रही है! इसमें कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई के परीक्षा परिणाम जारी करने के आसार नजर आ रहे है! इसे देखने के लिए छात्र सीबीएसई कि आधिकारिक website पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है! लेकिन स्टूडेंट्स को बता कि अभी इसकी कोई डेट निश्चित नहीं कि गयी है! कि कब तक रिजल्ट जारी होगा! और न ही इसकी कोई आधिकारिक website ही जारी कि है!

इस समय छात्र अपने परिणाम का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है! तो ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए ताजा खबर आयी है! इसमें कहा जा रहा है! कि board के नतीजे अगले हफ्ते तक जारी किया जा सकता है! यह मई के पहले सप्ताह या फिर दूसरे वीक मे जारी हो सकते हैं! हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है! कि नतीजे इस महीने के आखिर में यानी कि आज 30 अप्रैल, 2023 को भी जारी हो सकते हैं!

कब तक होंगे छात्रों के परिणाम रिलीज 

तो सभी छात्रों को इस बात को ध्यान रखना होगा! कि CBSE 10th और 12th ने इस सम्बन्ध में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं जारी कि है! इस लिए सीबीएसई board रिजल्ट के लिए केवल आधिकारिक website का भी इंतजार किया जा रहा है! तो इसके लिए board कि तरफ से अधिकारिक website करने कि सूचना कि जाएगी सीबीएसई आमतौर पर नतीजे जारी करने से कुछ घंटे पहले ही website का link भी जारी कर देगा! और परिणाम उसके घोषित कर दिए जायेगे! इसके बाद रिजल्ट कि टॉपर लिस्ट जारी कर दी जाएगी! इसमें आपको बता दें! कि कितने छात्र परीक्षा में शामिल थे! इस वर्ष लगभग 38,83,710 छात्र-छात्राओं ने 10वीं कक्षा में 21,86,940 और 12वीं कक्षा में 16,96,770 छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे!

रिजल्ट में क्या क्या होगा मेंशन 

  • छात्र का नाम !
  • व्यक्तिगत विवरण !
  • स्कूल विवरण !
  • विषयवार अंक !
  • ग्रेड !
  • पास है या फेल कि स्थिति !
  • छात्र का रोल नंबर !
  • विषय का कोड !
  • पिता का नाम !
  • स्कूल का नाम !
  • माता का नाम !
  • कुल प्राप्त का अंक !
यह भी पढ़े :CTET Online Registration 2023: आवेदन कि प्रक्रिया हो गयी शुरू

सीबीएसई board का रिजल्ट कैसे चेक करे 

  • आपको अपने परिणाम चेक करने के सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • इसका ऑफिसियल link यह है !
  • इसके बाद आपको सीबीएसई 2023 कक्षा 10 के link पर आपको क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपको छात्र का रोल नंबर फिल करना होगा !
  • इसके बाद स्कूल का और अन्य विवरण दर्ज करना होगा!
  • अब आपको submit के आप्शन पर click करना होगा!
  • अब आपको CBSE 10th और 12th कक्षा 10वीं का रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर खुल कर आ जायेगा!
  • अब आपको इसे save कर लेना होगा उसके बाद आपको प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेनी है!

सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट कैसे देखे 

  • इसके लिए आपको इसकी अधिकारिक website पर जाये !
  • सीबीएसई रिजल्ट 12th 2023 class के आप्शन पर click करे !
  • इसके बाद आपको अपने क्षेत्र के जिले का चयन करना होगा!
  • इसमें आपको रोल नंबर दर्ज करना होगा !
  • उसके बाद आपको स्कूल का कोड नंबर डालना होगा !
  • इसके बाद एडमिट कार्ड आईडी कार्ड दर्ज करना होगा !
  • इसके बाद आपको submit के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा !
  • अब आपके सामने रिजल्ट का पेज पजे स्क्रीन पर open होकर आ जायेगा !
  • इसकी आप लोग प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते है!

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के तहत इसकी पूरी जानकारी दे दी है! CBSE 10th और 12th ताकि आप लोग इसकी सहायता से अपना परिणाम चेक कर सकते है! इससे आपको बहुत ही आसानी होगी! यहाँ आपको रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करें! इसके बाद सबमिट टैब पर क्लिक करें! अब परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा! इस तरह आप लोग अपना परिणाम देख सकता है हमें उम्मीद है! कि आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको अवश्य समझ में आयी होगी!