Placeholder canvas
Home Uncategorized @hi Apply Online Free CCC O Level Course NIELIT

Apply Online Free CCC O Level Course NIELIT

0
4416

Apply Online Free CCC O Level Course NIELIT

Apply Online Free CCC O Level Course NIELIT: ओबीसी के लिए फ्री ओ लेवल सीसीसी! नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन करें सीसीसी और ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स नाइलिट से फ्री सीसीसी कोर्स, फ्री सीसीसी कंप्यूटर कोर्स, सीएससी सीसीसी कोर्स, सरकार द्वारा फ्री कंप्यूटर कोर्स, ऑनलाइन फ्री सीसीसी और ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स नाइलिट से, फ्री कंप्यूटर कोर्स, , फ्री ओ लेवल कोर्स, ओबीसी के लिए सीसीसी, ओबीसी फ्री ओ लेवल, ओबीसी के लिए फ्री ओ लेवल कोर्स, ओबीसी के लिए ओ लेवल, फ्री ओ लेवल ऑनलाइन फॉर्म,

Apply Online Free CCC O Level Course NIELIT

दोस्तों यदि आप UP प्रदेश में रहते हैं! और UP Government के द्वारा चलाई जाने वाली National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) से Government Job में मान्य CCC O Level Course करना चाहते हैं! तो आप के लिए Good News सामने निकल कर के आ रही है! Free CCC and O Level Yojana का लाभ उठाते हुए आप यह कोर्स कर सकते हैं!

सरकार द्वारा नि:शुल्क ओबीसी ओ लेवल, सीसीसी कंप्यूटर कोर्स

Government के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चों को Computer और Internet सिखाने के लिए विभिन्न प्रकार के Project चलाये जाते हैं! परन्तु आज हम आप को UP Free OBC O Level and CCC Computer Course के बारे में बताने वाले हैं! जिस के भीतर उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश के पिछड़ी जाति से बिलोंग करने वाले Students को समाज की मुख्य धरा से जोड़ने और उन को भी इस Digital वर्ग से जोड़ने के Purpose से Free CCC and O Level Course की शुरुआत की है! जिस के भीतर रजिस्ट्रेशन करवा कर के आप CCC and O Level Course का लाभ उठा सकते हैं!

Free CCC and O Level Course के उद्देश्य 

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा पैसे की कमी की वजह से पिछङी जाती के स्टूडेंट्स जिन के परिवार की वार्षिक स्थिति 1 लाख प्रति वर्ष से कम है! उन को Computer और Internet से परिचित करवाने व सरकारी नौकरी में मान्य होने वाले Certificate Course Free O Level and CCC Computer Course OBC वर्ग के Students को करवाने का निर्णय लिया है!

Free CCC and O Level Course के लिए योग्यता 

  • आवेदक की आयु 35 साल से कम होनी चाहिए!
  • आवेदक 12th पास होना चाहिए!
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
  • आवेदक पिछङा वर्ग या OBC वर्ग से सम्बन्ध रखता हो
  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए!
  • The age of the applicant should be less than 35 years.
  • Applicant must be 12th pass.
  • The annual income of the applicant’s family should not be more than 1 lakh.
  • Applicant belongs to a backward class or OBC class
  • The applicant must be a resident of the state of Uttar Pradesh.

जरूरी दस्तावेज 

  • तस्वीर
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • डीओबी प्रमाण (मार्कशीट आदि)
  • 10वीं/12वीं का सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड या कोई अन्य पारिवारिक दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र 1 लाख से कम
  • Photo
  • Cast Certificate
  • Aadhaar Card
  • DOB Proof (Marksheet etc.)
  • 10th/12th Certificate
  • Ration card or any other Family Document
  • Income Certificate Below 1 Lac

 Free CCC and O level Computer Course के लिए आवेदन कैसे करें

 Free CCC and O level Computer Course के भीतर Apply करने के लिए आप को UPSDC की Official Website पर जा कर के नीचे बताये गए Process के हिसाब से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

नि:शुल्क सीसीसी एवं ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए छात्र पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले यूपीएसडीसी- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • छात्र पंजीकरण पर क्लिक करें
  • नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • अपना पासवर्ड बदलें
  • लॉगिन पर क्लिक करें
  • घोषणा स्वीकार करें
  • अपना मूल विवरण और आवेदन पत्र भरें
  • प्रशिक्षण केंद्र का चयन करें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें
  • फाइनल लॉक पर क्लिक करें
  • प्रिंट आउट लें और अपने जिला पिछड़ा कल्याण विभाग (विकास भवन) में जमा करें
  • First of all Visit UPSDC- Official Website
  • Click On Student Registration
  • Enter Name and Mobile Number
  • Enter Captcha Code and Click On Submit
  • Change Your Password
  • Click On Login
  • Accept Declaration
  • fill Your Basic Details and Application form
  • Select Training Center
  • Upload Documents
  • Click On Final Lock
  • Take Print Out and Submit in to Your District Backward Welfare Department (Vikas Bhavan)

Online Course कम्पलीट करने के बाद क्या करें

इस फॉर्म को ऑनलाइन कम्पलीट करने के बाद आप को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म अपने डिस्ट्रिक्ट से सम्बंधित पिछङा वर्ग कल्याण विभाग में जमा करना होता है! अगर आप इस फॉर्म को निर्धारित समय पर जमा नहीं करते हैं! तो आप के फॉर्म को Accept नहीं किया जायेगा! फॉर्म को सब्मिट करने के 10 15 दिन के बाद फाइनल सिलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी जाएगी! यह इनफार्मेशन आप को आपके E-mail या Phone पर दे दी जाएगी!

यह भी पढ़ें: Find Kiosk Bank 2022: Online SBI CSP Point कैसे सर्च करें

फ्री ओ लेवल, सीसीसी ओबीसी कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें

  • सब से पहले आप को पिछङा वर्ग कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा!
  • फिर आप को छात्र पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप को छात्र का नाम और मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप को अपने Password को बदलना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो कर के आएगा!
  • अब आप को इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को पूछे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को उपलोड करना होगा!
  • फिर आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक करते हुए फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!
  • अपने जिला पिछड़ा कल्याण विभाग कार्यालय में दस्तावेज जमा करें!