Table of Contents
How to Activate PNB Netbanking 2023
How to Activate PNB Netbanking 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! भारत का पंजाब नेशनल बैंक Top Public बैंकों में से एक है! इस बैंक की शुरुआत 1895 में हुयी थी! बता दें की यह बैंक बिजनेस और नेटवर्क के मामले में दुसरे नंबर पर है! यह बचत Deposit, Accounts, Loans, Insurance, Credit Card आदि बैंकिंग सेवाएँ अपने ग्राहकों को प्रदान करता है! बता दें की यह सभी सेवाए PNB Internet Banking सेवाओं के माध्यम से प्रदान की जाती हैं! बता दें की पंजाब नेशनल बैंक को Online https://www.pnbindia.in/ पर देखा जा सकता है! दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हैं की PNB Net banking के साथ में रजिस्ट्रेशन कर के पंजाब नेशनल बैंक की सेवाओं को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं!
Punjab National Bank Net Banking Services
पंजाब नेशनल बैंक की Internet Banking सेवाओं के साथ Customer Bank को जाए बिना ही तमाम वित्तीय सेवाओं का लाभ Online माध्यम से उठा सकते हैं! बता दें की Online दी जाने वाली कुछ फाइनेंशियल services कुछ इस प्रकार है-
Online Account Opening
Fixed Deposit और Recurring Deposite पंजाब नेशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए FD और RD Account Online ओपन कर सकते हैं!
FD account closure
पंजाब नेशनल बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल बैंक के साथ FD खाता बंद करने के लिए भी किया जा सकता है!
PPF Account Opening
PNB बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए PPF Account ओपन कर सकते है!
Utility Bill Payment
पंजाब नेशनल बैंक Customer Online PNB की बिल भुगतान सेवा की मदद से बिना किसी समस्या के उपयोगिता और अन्य बिलों का भुगतान कर सकते हैं! Electricity, Telephone, Mutual Fund Investments, Credit Card Bills आदि जैसी सेवाओं के बिलों का भुगतान पंजाब नेशनल बैंक की की इटरनेट बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से कर सकते हैं!
Tax Payment
आप अपने Tax का भुगतान भी पंजाब नेशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें: E-Shram Card New Portal Launch 2022
Account Details
- खाता विवरण आप का ऑनलाइन देखा जा सकता है! और आप अपने अकाउंट में लिए गए लेन देन की History भी ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं!
- आप अपने अकाउंट का नामांकन विवरण भी ऑनलाइन माध्यम से दख सकते हैं!
- साथ ही आप चेक बुक के लिए भी अनुरोध कर सकते हैं!
How To Activate PNB Net Banking
- सब से पहले आप को PNB बैंक की ऑफिसियल इंटरनेट बैंकिंग साईट https://www.pnbindia.in/retail-Internet-banking.html पर जाना होगा!
- इस के बाद आप को इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को एक Page पर Redirect किया जायेगा! जहाँ आप को आईडी के लिए कहा जायेगा!
- User ID Field के नीचे New User के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद में आप को आपका अकाउंट नंबर और Date Of Birth इंटर करना होगा!
- इस के बाद आप को Register For Internet Banking के विकल्प को Select करना होगा!
- फिर आप को Verify के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद में आप को Type Of Facility के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा!
- इस OTP को आप को OTP Box में डाल कर के Verify करना होगा!
- इस के बाद आप को Continue के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आप से लॉग इन और Transaction password Set करने के लिए कहा जायेगा!
- अब आप को प्रत्येक पासवर्ड को दो बार दर्ज करना होगा!
- यह आप को धायं में रखना होगा की लॉग इन और लेन देन पासवर्ड एक जैसे नहीं हो सकते!
- फिर आप को Terms and conditions को Accept करना होगा!
- इसके बाद आप को Complete Registration के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप की स्क्रीन पर एक success message
display होगा! - इस Message में बताया जायेगा की आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है!
Corporate User How To Activate PNB Net Banking
दोस्तों यदि आप एक Corporate User हैं! तो आप PNB ब्रांच में जा कर के अपने PNB Net Banking Account को Register या Active कर सकते हैं! Corporate User को PNB-1212 एक Form Download करना होगा! इस के बाद आप को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा! और इस फॉर्म को आप को बैंक शाखा में जमा कर देना होगा! फॉर्म जमा करने के बाद आप को A Corporate ID, Administrator ID and Password मिल जायेगा!
- Corporate ID, Administrator ID and Password मिलने के बाद आपको https://pnbibanking.in/ पर आप को लॉग इन करना होगा!
- इस के बाद आप को Corporate Internet Banking के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने एक पेज ओपन होकर के आएगा!
- अगर आप Corporate Admin हैं, तो आप को Corporate ID, और User ID दर्ज करनी होगी!
- यदि आप as a Admin पहली बार PNB Net Banking पर लॉग इन कर रहे हैं!
- तो आप को आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा जिसे आप को इंटर करना रहेगा!
- इस के बाद आप को सात सुरक्षा प्रश्न वाक्यांश और छवी सेट करना है!
- इस को जब भी लॉग इन करेंगे दिखाई देगा!
- अब दुसरे Corporate User को लेन दें के साथ आगे बढ़ने के लिए आप को अपना User ID और लॉग इन पासवर्ड डालना होगा!
- यदि आप पहले User हैं तो आप को लॉग इन करने के बाद पासवर्ड बदलना होगा!
How to find user ID in PNB?
- यदि आप को आप की User ID नहीं पता है! तो आप को लॉग इन पेज पर Know Your User ID के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- यहाँ आप को Account Number, Date Of Birth या Pan Number इंटर करना होगा!
- इस के बाद Verify के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को Next के Button को Click करना होगा!
- अब आप के सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहाँ पर आप को Password, Captcha, Language को दर्ज करना होगा!
- इस के बाद आप को Dropdown Box से default login page को सेलेक्ट कर के लॉग इन के विकल्प को क्लिक करें!
- अब आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- जिसे आप को OTP Box मेंदर्ज करना होगा!
- जब आप पहले बार पंजाब नेशनल बैंक में इंटरनेट बैंकिग अकाउंट में लॉग इन करते हैं!
- तो आप को 50 प्रश्नों में से साथ सुरक्षा प्रश्नों को Select करना होगा!
- और उन्ही प्रश्नों के उत्तर दर्ज करने होंगे!
- आप जब भी लॉग इन करते हैं तो आप से सत्यापित करने के लिए किसी एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए कहा जायेगा!
- की वास्तव में आप ही हैं तो आप अपने PNB इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन कर रहे हैं!
- फिर आप को रजिस्टर के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप जब पहली बार Login करते हैं, तो आप को एक Image Select करनी होगी!
- इस के बाद आप को एक वाक्य लिखना होगा!
- इसके बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!