Table of Contents
Sarkari Computer Teacher Kaise 2023
Sarkari Computer Teacher Kaise 2023:दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हैं, कि आप सरकारी टीचर कैसे बन सकते हैं! सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए आप की क्या योग्यता होनी चाहिये! कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी!क्या Qualification होनी चाहिए! इन सभी के बारे में आप को विस्तार से और बिलकुल सटीक जानकारी दी जाएगी! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
दोस्तों बता दें की आज के इस Technology के युग में अधिक से अधिक काम कंप्यूटर के माध्यम से किये जाते हैं! सभी विभागों में ज्यादा से ज्यादा काम कंप्यूटर के माध्यम से ही किये जाते हैं! लगभग सभी विभागों में कंपनी का ऑफिसियल काम कम्प्यूटर के द्वारा ही ज्किये जाते हैं! अब ज्यादा से ज्यादा काम और अधिक से अधिक परिक्षाए कंप्यूटर के माध्यम से ही करवायी जाती हैं! कंप्यूटर की इतनी अधिक उपयोगिता को देखते हुए देश के सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जा रही है! इस लिए अब कंप्यूटर के टीचर की आवश्यकता पड़ रही है! तो दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हैं! की आप कंप्यूटर टीचर कैसे बन सकते है! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पहना होगा!
What should be done to become a government computer teacher?
दोस्तों सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए सब से पहले आप को 10 th पास होना चाहिए! इस के बाद आप को Science Streem PCM Subject से 12th पास होना चाहिए! Science Streem के बाद 12th पास होने के बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त University से Computer Science Subjects में B.SC या आप को Computer Science में Btech कोर्स करें या BCA करें! इस के बाद कंप्यूटर में बैचलर डिग्री या मास्टर्स डिग्री कोर्स करने के बाद (Bachelor of Education / B.Ed) करने के बाद आप कंप्यूटर टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं! बता दें की Central Government और State Government के द्वारा चलाई जाने वाली Gonernment Schools में Computer Teachers की Vacancy निकालती है!
यह भी पढ़ें:Big decision of Yogi government UP में हर परिवार का बनेगा Family Card
Qualification for Government Computer Teacher
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th Science Streem में PCM Subject से पास होना चाहिए! इस के अलावा उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त University से Bsc Computer Science Subject से पास होना चाहिए! या किसी मान्यता प्राप्त University से BCA Computer Science Subject में B.Tech पास होना चाहिए! या आप MCA/M.Sc Computer Science/M.Tech कंप्यूटर साइंस में किया हुआ हो! इस के अलाका किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.ed किया हो! बीएड करने के बाद आप को सरकारी कंप्यूटर टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं! आवेदन करने के बाद आप की लिखित परीक्षा होगी! इस के बाद आप का पर्सनल इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा! इस के बाद आप का सिलेक्शन हो जायेगा!
What is the salary of a government computer teacher?
दोस्तों आप सभी को बता दें सरकारी कंप्यूटर टीचर की सैलरी 25 हजार रूपये से ले कर के 48 हजार रूपये तक प्रत्येक माह होती है! अलग अलग राज्यों के कंप्यूटर टीचर की सैलरी अलग अलग होती है! अनुभव के अनुसार सैलरी बढती रहती है!