Table of Contents
CSC Se HDFC Bank Current ya Saving Account CSC Vle कैसे खोले
CSC Se HDFC Bank Current ya Saving Account CSC Vle कैसे खोले: दोस्तों यदि आप एक CSC Vle हैं! और आप ने District Manager के माध्यम से HDFC Bank CSP के लिए आवेदन किया है! दोस्तों बता दें की CSC के District Manager के माध्यम से सभी CSC चलाने वालों का HDFC Bank में Zero Balance Current Account खोला गया था! तो जिन भी Vle भाइयों का खाता खुल गया है! जिन भी Vle भाइयों को CSP मिल चूका है! वह भाई अपने ग्राहकों का नया अकाउंट Savings Account, Current Account HDFC Bank में अपने Common Service Center के माध्यम से खोल सकते हैं!
HDFC Bank Account Opening Process
सब से पहले तो आप एक Active Vle होने चाहिए! और आप के पास HDFC Bank की CSP होनी चाहिए!
These steps have to be followed to open an account
- सब से पहले आप को Digital Sewa Portal पर जाना होगा!
- इस के बाद आप CSC ID और Password की मदद से Digitalseva.csc.Gov.in पर जा कर के लॉग इन करना होगा!
- फिर आप को Financal Menu के भीतर जा कर के Vle Bazar Service पर Click कर के ओपन करना होगा!
- इस के बाद आप को Vle Bazar की सभी Services दिख जाएँगी! जैसे- लोन, प्रोडक्ट, कलेक्शन, EMI, Account Opening Reports
- यहाँ पर आप को Account Opening वाले विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने HDFC Bank में New Account ओपन करने के सभी विकल्प ओपन हो कर के आ जायेंगे!
- अब आप HDFC Bank में अपना अकाउंट ओपन कर पाएंगे!
यह भी पढ़ें: Aadhar Card Franchise Businese हर महीने कमायें 10 से 15000
How to open CSC VLE savings account through Saving Bank Account Opening In Csc Hdfc Bank / HDFC BANK
- Digital Sewa Portal को लॉग इन करने के बाद Vle Bazar के Service के अन्दर आने के बाद आपको Account Opening के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को HDFC Opening Form को Drop Down Menu को Select करना होगा!
- फिर आप को फॉर्म में मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा!
- इस के बाद आप को एक OTP आएगा OTP को OTP Box में दर्ज कर के Skip के विकल्प को क्लिक कर देना होगा!
- फिर आप को अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड दर्ज करना होगा!
- इस के बाद प्रोसीड के विकल्प को क्लिक करना होगा !
- अब आप को ग्राहक से यह पूछना है! की वह बचत खाता खुलवाना चाहता है! या चालू!
- यदि बचत खाता खोलना है तो आप को Saving Account को Select करना होगा!
- और बचत खाते के प्रकार को सुनिश्चित करना होगा!
- इस के बाद आप को ग्राहक की फोटो अपलोड करनी होगी!
- फिर आप को ग्राहक की पर्सनल जानकारी जैसे- Date of his birth, whether the subscriber is married or not. Customer’s State, District and Nearest Hdfc Branch Information आदि को भरना होगा!
- फिर आप को ग्राहक का Middle Name, Father’s name Mother’s name आदि की जानकारी को भरना होगा!
- साथ ही आप को ग्राहक की राष्ट्रीयता को भी दर्ज करना होगा!
- ग्राहक की मर्जी के हिसाब से Email Statement, Insta Alert जैसे विकल्प को भी Select किया जा सकता है!
- फिर आप को ग्राहक के ID Proof और Address Proof को उपलोड करना होता है!
- इस के बाद आप को ग्राहक की सभी जानकारियों को भर कर के HDFC Bank के अंदर अपने CSC के जरिये ओपन कर सकते हैं!