Table of Contents
Surakshit Matritva Aashwasan Yojana 2023 Apply Online
Surakshit Matritva Aashwasan Yojana 2023 Apply Online: दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं! जिस के भीतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गर्भवती महिलाओं और उन के बच्चों के जीवन को सुरक्षित करेगी! इस योजना का नाम है!Surakshit Matritva Aashwasan Yojana इस योजना के भीतर गर्भवती महिलाओं और उन के बच्चों के जीवन की सुरक्षा के लिए सरकार के डरा स्वास्थ्य सेवाएँ फ्री में उपलब्ध कराई जाएँगी! दोस्तों अभी भी हमारे देश बहुत सी ऐसी महिलायें हैं!
जो पैसे के न होने की वजह से घर में ही बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर हैं! सरकार ने महिलाओं की in समस्याओं को देखते हुए इस योजना को शुरू किया है! Surakshit Matritva Aashwasan Yojana को सुमन योजना के नाम स भी जाना जाता है!इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा! जैसा की आप सभी जानते ही हैं!
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023
बच्चे को जन्म देने के बाद माँ और उन के बच्चे को बहुत ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है! यदि उन के स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखा जाता हैं! जिस की वजह से काफी साड़ी महिलाओं को अपनी जान गवानी पड़ती है! इस योजना की शुरुआत मुख्य रूप से गर्भाती महिलाओं के लिए ही की गयी है!
इस योजना के भीतर महिलाओं को प्रसव के 6 माह तक फ्री स्वास्थ्य लाभ दिया जायेगा! पहली बार जब महिला अस्पताल पहुँचती हैं! तो उस को प्र्सिक्षित नर्स की देख रेख में लाया जाता है! ताकि महिला और उस के बच्चे की सुरक्षित देख रेख होसके! हमारे देश में अभी भी बहुत सारी ऐसी महिलायें हैं! जो प्रसव के दौरान अस्पताल का खर्च नहीं उठा सकती हैं! उन महिलाओं को इस योजना के माध्यम से मदद दी जाएगी!
The objective of PM Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana
वह महिलाए जो आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा कमजोर हैं! उन महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान ठीक से खान पान नहीं मिल पाटा है! जिस का बच्चे के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है! महिला का स्वयं का ख्याल न रख पाने की वजह से समय पर दवा न लेने की वजह से कई महिलाओं के बच्चों की जन्म लेने से पहले ही म्रत्यु हो जाती है!
इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार केद्वारा इस योजना को शुरू किया गया है! इस योजना के भीतर अस्पतालों और प्रशिक्षित नर्सों की देख रेख में महिला का प्रसव करवाया जायेगा! जिस से उन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो! माँ और बच्चे दोनों की सुरक्षित रहें! और उन के स्वास्थ्य का भपूर ध्यान रखा जा सके!
Benefits of Safe Motherhood Assurance Scheme 2023
इस योजना के भीतर आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण दिलाने की समस्त जिम्मेदारी अस्पताल की होगी! महिला को गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर फ्री सी-सेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी! इस योजना के भीतर गर्भ के दौरान से ले कर के प्रसव के बाद तक देखभाल की जाएगी!
महिलाओं को घर से अस्पताल तक फ्री परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी! गर्भवती महिलाओं की जाँच से ले कर के दवाइयों का खर्चा सरकार उठाएगी! सामान्य प्रसव या ऑपरेशन तक का खर्चा Central Government उठाएगी!
यह भी पढ़ें: Rajasthan Berojgari Bhatta 2022
Health facilities under Safe Motherhood Assurance Scheme 2023 (PMSMASY) 2023
urban area
- शहरी औषधालय
- शहरी स्वास्थ्य डाक
- मातृत्व गृह
- urban dispensary
- urban health post
- maternity home
in rural areas
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
- उप जिला अस्पताल
- जिला अस्पताल
- ग्रामीण अस्पताल
- मेडिकल कॉलेज अस्पताल
- Community Health Center
- Primary Health Centre
- Sub District Hospital
- District Hospital
- rural hospital
- Medical College Hospital
Who is eligible for Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2023?
- गर्भवती महिला भारत की स्थायी निवासी होना चाहिए!
- 19 साल से कम उम्र की महिलाओं को इस योजना क लाभ नहीं दिया जायेगा!
- इस योजना के भीतर 19 वर्ष और इस से अधिक की महिलाओं को ही लाभ दिया जायेगा!
- The pregnant woman must be a permanent resident of India.
- Women below 19 years of age will not be given the benefit of this scheme.
- Within this scheme, only women of 19 years and above will be given benefits.
required documents
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Aadhar card
- Ration card
- Address proof
- income certificate
- bank account
- mobile number
- passport size photo
How to apply in Pradhan Mantri Safe Maternity Assurance Suman Yojana 2023?
- सब से पहले आप को ऑफिसियल वेबसाइट suman.nhp.gov.in पर जाना होगा!
- फिर आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहाँ पर आप को Register On Suman Portal के विकल्प को क्लीक करना होगा!
- अब आप के सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
- जिस में आप को पूछी गयी सम्पूर्ण जानकरी जैसे-ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर आदि डालना होगा!
- फिर कैप्चा कोड दल कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
- इस प्रकार आप इस योजना के भीतर अपना रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट कर पाएंगे!
How to login to the portal
- सब से पहले आप को ऑफिसियल वेबसाइट suman.nhp.gov.in पर जाना होगा!
- फिर आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहाँ पर आप को लॉग इन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने लॉग इन पेज ओपन हो कर के आ जायेगा!
- इस पेज पर आप को अपना User Name and Password and Capcha Code इंटर करना होगा!
- इस के बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!
- इस प्रकार से लॉग इन कम्प्लीट कर पाएंगे!