Table of Contents
आधार कार्ड में dob name address online सुधार कैसे करें
Adhar Card Update: दोस्तों अगर आपके भी आधार कार्ड में कोई गलितयाँ हो गयी है! और आप सही करना चाहते है! तो आप इसे बड़ी ही आसानी से करवा सकते है! आधार कार्ड में जैसे जन्मतिथि गाँव नाम आदि में कोई न कोई गलतियाँ हो ही जाती है! जिससे आपको बहुत ही परेसनिया हो जाती! और आप उन्हें सही करने के लिए बहुत ही ज्यादा परेसान हो जाती है!
इस लिए हम आपको अपने इस आर्टिकल के तहत इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे! जिससे कि आप अपना आधार में सुधार कर सकते है! इस लिए इसे जानने के लिए अंत तक बने रहे!
यह भी पढ़े: E-Kharid Online Portal Haryana
आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करने के लिए कौन सा document होना चाहिए
अब आपको आधार कार्ड सही करवाने के लिए कुछ important document होने चाहिए! जिससे कि आपको इसे सही करवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी! और आपका आधार कार्ड भी सही जायेगा! और document के जरिये आप अपना पूरा प्रूफ भी दे सकते है! इसे सही करने के लिए पासपोर्ट या पैन कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र होना चाहिए! जिसे आप स्कैन करके उसमे लगा सकते है! या फिर आपकी 10th पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी मार्कशीट होनी चाहिए!
कैसे बदले अपनी जन्मतिथि
- अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा!
- इसकी website https://uidai.gov.in/en/ इस link पर click करेगे!
- अब आपको यहाँ पर अपना आधार कार्ड नम्बर दर्ज करेगे उसके बाद आपके नंबर पर otp आयेगी!
- आपके मोबाइल नंबर पर आये हुये otp को submit करना होगा!
- अब आपके सामने नया वेब open होकर आयेगा!
- इसके बाद आपके सामने जन्मतिथि update करने वाला आप्शन आयेगा!
- अब आपके सामने भाषा का चुनाव करना होगा!
- यहाँ पर आपको अपने document submit करना होगा!
- अब document submit करने के बाद peyment pey करना होगा!
- उसके बाद आपके सामने इसकी रसीद urn नंबर जायेगा जिसकी सहायता से आप अपना आधार का स्टेटस चेक कर सकते है!
आधार कार्ड में अपना पता कैसे बदले
- आपको अपने कार्ड में पता बदलने के लिए वैसे ही इसकी ऑफिसियल website पर जायेगे!
- अब यहाँ पर आपके सामने इसका नया पेज open होकर आ जायेगा!
- अब आपको आधार कार्ड update के आप्शन में जाना होगा!
- उस पर click करने के बाद आप Address के आप्शन पर click करेगे!
- अब उसमे जो आपका पता निवास में होगा या आपके पहचान पत्र में हो वही document स्कैन करके submit करे!
- उसके बाद अपने जो पता अपना डाला होगा उसमे और जो होगा वह सब आपकी रसीद पर जायेगा!
- और आप उस रसीद से अपना स्टेटस पता कर सकते है!
इस प्रकार आप अपने आधार गलतियों को सुधार सकते है! यह सब आपको सही करने के लिए नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाना होगा! और उसके बाद वहां पर सभी document लेकर जाये और सही करवा सकते है! और साथ ही यह ध्यान रहे कि आपके आधार में जो मोबाइल लगा हो! वह present time में चल रहा हो और आपके आधार मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए! तब यह सभी गलतियाँ सही हो सकती है!