Pan card pdf free में डाउनलोड करें

0
3431
Pan card pdf free
Pan card pdf free

Pan card free में डाउनलोड करें! How to Download Pan Card Free

Pan card free download- दोस्तों आपको बता दे! की Bank Account open करने के लिए या किसी एनी काम के लिए पैनकार्ड की जरूरत पडती है! तो आप जल्द ही अपना पैन कार्ड बना सकते है! आधार कार्ड की सहायता  से यह कार्य सिर्फ 10 दिनों  में पूरा कर सकते है!  Instant E-PAN नाम की यह सेवा बिलकुल फ्री है! बैंक या किसी जगह पर, पैन कार्ड की जरूरत है! इस पैन कार्ड का स्तेमाल कर सकते है! तो आइये जानते है! की free में pan card कैसे download का सकते है! दोस्तों हम आपको बताते है! की कैसे आप खुद ऑनलाइन के द्वारा अपना पैन का download कर सकते है! 

जाने कैसे! आधार कार्ड से पैन कार्ड चला सकते है! और आवश्यक शर्ते

  • पैन कार्ड के लिए आवेदन की तारीख को आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए!
  • आपका मोबाइल नंबर, आपके Aadhaar से लिंक होना चाहिए और चालू (active) भी होना चाहिए!
  • आपके नाम पर पहले से कोई PAN कार्ड नहीं बना होना चाहिए!
  • पैन कार्ड के लिए आवेदन की तारीख को आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए!

 How to download Pan Card Free फ्री पैनकार्ड डाउनलोड! कैसे करें!

दोस्तों आपको बता दे! की पैन कार्ड हमारी हमारे लिए एक जरुरी डॉक्यूमेंट है! इसका हम  कही पर भी स्तेमाल कर सकते है! आप उपर दी हुई आवश्यक सुचना पढ़ ही चुके है! कि आधार कार्ड की सहायता से आप ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है! लेकिन पैन कार्ड बनवाने और download करने की सुविधा केवल वो लोग बना सकते है! जिन लोगो का पैन कार्ड पहले से बना नही है! जिन लोगो के पास पैन कार्ड पहले से बना है! उन लोगो के लिए पैन कार्ड download करने का तरीका अलग है! जिसे हम आपको आगे अलग से बतायेंगे! जाने पहली बार आधार कार्ड से पैन कार्ड download करने की सुबिधा जो इस तरीके से दी हुई है!

यह भी पढ़ें Google Scholarship दे रहा है! 74000 रूपये online आवेदन

Step-1 Open the website of! Income Tax Department and click on Instant E-PAN

स्टेप-1 इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट खोलिए! और Instant E-PAN पर क्लिक करें!

  •  Income tax विभाग की website का web address  है!- www.incometax.gov.in
  • home page  पर बायीं साइड में Quick Links की list  दिखती है! इसमें कई सेवाओं के लिंक होते हैं!, जैसे कि e-Verify return, Link Aadhaar, Link Aadhaar status, e-Pay Tax वगैरह! सबसे नीचे नीचे Instant E-PAN का link दिखता है!

Step-2: Click on the link for Get New e-PAN

स्टेप-2 : Get New e-PAN के लिंक पर क्लिक करें!

जो new page open है!, उसमें बायीं तरफ, नीचे Get New e-PAN का बॉक्स दिखता है! इस box नीचे last में Get New e-PAN का लिंक भी दिखता है! इस लिंक पर क्लिक कर दीजिए!

स्टेप-3: Aadhaar Card  डालकर आवेदन शुरु करें!

  1. Enter Aadhaar Number: screen पर दिख रहे! खाली box में, अपना 12 अंकों का Aadhaar Number डाल देना है!
  2. I confirm that *: इसके पहले मौजूद खाली  checkbox में tic ☑ कर दीजिए! यह आपकी ओर से इस सहमति की घोषणा हो जाती है! कि आप आधार से पैन कार्ड बनाने के लिए जरूरी शर्तें पूरी करते हैं!
  3. Continue: सबसे नीचे मौजूद Continue के बटन पर click कर दें!

स्टेप-4: Aadhaar में rajistarde mobile number पर OTP मंगाकर verify करें!

  1. OTP Validation: आपके mobile पर OTP भेजकर! verify  (OTP Validation) के लिए कुछ शर्तें दिखेंगी! इन्हें पढ़ लीजिए! और नीचे I have read the consent terms and agree to proceed further के पहले मौजूद खाली check box पर टिक ☑ कर दीजिए!
  2. आपके Aadhar से link mobile number पर, एक 6 अंको का OTP नंबर आएगा! उसे देखकर Enter the OTP के सामने मौजूद खाली बक्सों में भर दीजिए!
  3. नीचे मौजूद नीचे लिखे status I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI…. के पहले मौजूद खाली check box टिक ☑ कर दीजिए! यह इस बात की पुष्टि हो जाती है! कि आप अपने आधार डीटेल्स को UIDAI से प्राप्त करने को संतुष्ट हैं!

स्टेप-5:Pan Card प्रक्रिया का status check करें! इसी के साथ पैन कार्ड download करें!

  • अब आपको e-PAN download करने के लिए, फिर से Home Page पर जाना होगा! और Our Services के section में Instant E-PAN पर click करना होगा!
  • अब आपको Check Status/ Download PAN के बॉक्स के नीचे Continue पर click करना है!
  • Aadhaar Number*के सामने खाली box में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाल दीजिए! और Continue के बटन पर click कर दीजिए!
  • अब आपके mobile पर एक 6 अंकों का OTP number आएगा!, उसे खाली OTP box  में डालकर Continue के बटन पर click करना है!
  • अभी  आपने जल्दी ही  Request सेंड की  है!, इसलिए पैन कार्ड का स्टेटस pending show हो रहा होगा! कुछ देर बाद यही proses पूरी करेंगे! तो Successfully allotment of e-PAN का message show होंने लगेगा! इसके सामने दो  pan card देखने के लिए! और download करने के लिए अलग-अलग link भी दिखेंगे!
  • View e-PAN पर click करें और अब आप अपना pan card देख सकते हैं! और  अपना  pan number जान सकोगे!
  • Download e-PAN पर click करके! अपना pan card  download कर सकते है!

What is the password required to download PAN card?

  1.  दोस्तों आपको pan card download करते वक्त यह पासवर्ड भी मांगेगा! आप अपना पासवर्ड अपनी जन्म तिथि डाल सकते है! जिसे DDMMYYYY format में डालना है! जैसे किआपकी जन्म तिथि  19 मई 1999 है! तो आप इस तरह से पासवर्ड डाल सकते है! जैसे 19 5 1999  इस प्रोसेस के बाद ok पर click कर  देंगे! 
  2. अब आप के सामने pan card open हो जाता है! इसका pdf file में होगा! ऐसे save करके रख लेंगे! ताकि आगे कोई दिक्कत न हो! जब भी इसकी जरुरुत पड़े इसका print करके निकलवा सकते है! और जहाँ इसकी आवश्यकता हो वहइसका print लगा सकते है! इसकी color photoनिकालकर laiminet भी करा सकते है!
  3. यदि आप बना बनाया pan card घर पर मंगाना चाहते है! तो 50रूपये online भुगतान करना होगा!

Verify with the help of OTP! by viewing your personal details!

अपने व्यक्तिगत विवरण को देखकर! OTP की मदद से सत्यापित करें!

  • दोस्तों आपको बता दे! की आपके Aadhaar Card से लिए गई जानकारी  screen पर देखते है! जैसे की photo, name, D.O.B, Gender,  E mail Id, Aadhaar number Address etc!
  • अगर ई-मेल आईडी, आधार में नही दर्ज होगी! तो Email ID के सामने Not linked लिखा होगा! दाहिने तरफ Link E-mail ID का बटन होगा! इस पर क्लिक करके! आप अपना E-mail ID दर्ज कर सकते हैं!
  • Email ID दर्ज करके, इसके ठीक नीचे Send OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए! आपके E-mail ID पर 6 अंकों का OTP नंबर आएगा! इसे देखकर, खाली ओटीपी बॉक्सों में भर दीजिए! और Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए!