Table of Contents
Aadhar Card Big Update: अब राशन लेने के लिए नहीं ले जाना पड़ेगा राशन कार्ड
Aadhar Card Big Update: अब राशन लेने के लिए नहीं ले जाना पड़ेगा राशन कार्ड: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने की जरूरत सभी को पड़ती है! प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता 2022 में कोरोना वायरस की वजह से लोगों की नौकरियां तक छुट गयी थी! आधे से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए थे! उस मुश्किल वक्त में सरकार ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबो को फ्री में राशन मिल रहा था!
आपको बता दें पहले फ्री राशन मुहैया करवाने की सुविधा May 2022 तक थी! लेकिन अब उसे बाधा कर के September 2022 तक कर दी गयी थी! लेकिन अब Central Government और State Government ने इस को बढ़ा कर के December 2022 तक कर दी गयी है!
अब आपको बता दें की पहले आपको बिना राशन कार्ड के राशन प्राप्त नहीं होता है! अब नियमों में बदलाव हुआ है! जिस के मुताबिक अब आपको राशन लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी! अब Central Government ने आम जनता के लिए एक नया नियम बनाया है! अब आप बहुत ही आसानी से अधर कार्ड के माध्यम से राशन ले पाएंगे! जिस के लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना है! जैसा की आप को पता ही है! Central Government की तरफ से गरीबों को फ्री में और सस्ते दामों पर राशन मुहैया करवाया जाता है!
आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से New Ration Card Update के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
UIDAI tweeted
प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! की Central Government and State Government फ्री में और सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध करवाती है! लेकिन आप को बता दें दोस्तों एक बहुत ही बड़ी खबर सामने निकल के आ रही है! UIDAI संस्था जो आधार कार्ड बनाती है! के द्वारा बताया गया है की अब भारत वासी अपने आधार कार्ड के माध्यम से भी राशन की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगी! यह जानकारी UIDAI ने अपने ट्विट के माध्यम से दी है! उन्होंने बताया की अब आम जनता बिना किसी असुविधा के आधार कार्ड के माध्यम से पूरे देश में कहीं पर भी रातिओं ले सकते हैं!
जिस के लिए पहले आपने आधार कार्ड को अपडेट करना होगा! पहले आप को अपने आधार्कार्द को राशन कार्ड के साथ में लिंक करना होगा! जिस को आप नजदीकी राशन की दूकान पर जा कर के बहुत ही आसानी से करवा सकते हैं! जिस का लोगों को काफी फायदा होगा! आप देश में कहीं पर भी राशन की सुवधाओं का लाभ उठा पाएंगे!
यह भी पढ़ें: Punjab National Bank Bharti 2022
how to link aadhar card with ration card online
- सबसे पहले आप को अपने State के PDS Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- फिर आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा!
- फिर आप को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा!
- इसके बाद आप को अपना Registerd Mobile Number दर्ज करना होगा!
- फिर आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!
- अब आपके registerd मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- OTP को आप को OTP Box में दर्ज करना होगा!
how to link aadhar card with ration card Offline
- सबसे पहले आप को अपने नजदीकी PDS Center या Ration की दूकान पर जाना होगा!
- फिर आप को अपने परिवार के सभी सदस्यों की आधार कार्ड की कॉपी और अपने राशन कार्ड की कॉपी और साथ में पासबुक की कॉपी को जमा करना होगा!
- फिर आप को अपने आधार कार्ड के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को एक साथ में अटैच कर के जमा कर देना होगा!
- वहां पर आप से पहली बार प्रमाणीकरण के लिए फिंगरप्रिंट मांगे जायेंगे!
- आप दस्तावेजों को सबमिट कर देंगे! फिर आप के registerd मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जायेगा!
- राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने के बाद आपको जानकारी SMS के माध्यम से दे दी जाएगी!